नहीं रहीं सुषमा स्वराज, पंचतत्व में विलीन

देश की पूर्व विदेशमंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया. मंगलवार रात सीने में दर्द के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. आज दोपहर तीन बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभायी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.

सुषमा स्वराज के नाम राजनीति जगत के कई कीर्तिमान दर्ज हैं. 1977 में जब वे कैबिनेट बनी तो उनकी उम्र केवल 25 साल थीं और उन्होंने देश में सबसे कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनने का कारनामा किया.

27 साल की उम्र में वे हरियाणा में जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष बनीं. सुषमा स्वराज के पास राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी की महिला प्रवक्ता, किसी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री और विपक्ष की पहली महिला नेता होने का भी गौरव प्राप्त है.

उन्होंने 1998 में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. सुषमा स्वराज भारतीय संसद की पहली और एकमात्र महिला सदस्य थी जिन्हें आउटस्टैंडिंग पार्लिमैण्टेरियन सम्मान हासिल है.

सुषमा स्वराज को दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का सम्मान भी हासिल है. हालांकि उनका कार्यकाल केवल 52 दिन (13 अक्टूबर से 3 दिसम्बर, 1998) का रहा. फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

Add a Comment