वसुंधरा राजे का एक्सीडेंट, पुलिस ने जब्त की कार
NewsBreathe. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई। सभी सकुशल हैं। हादसा जयपुर के विद्याधर नगर में हुआ जब बियानी कॉलेज के सामने एक अन्य तेज रफ्तार कार ने राजे की कार को टक्कर मार दी। मैडम वसुंधरा आगे वाली सीट पर बैठी थी। हादसे के बाद राजे कार से उतरी और युवती कार चालक की कुशलक्षेम पूछी।
आनन फानन में मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुँचे और महिला चालक की गाड़ी और लाइसेंस जब्त कर लिया। इस पर मैडम राजे ने किसी भी प्रकार कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। उन्होंने युवती से नाम पूछा तो वो घबरा गई। राजे ने प्यार से पूछा कि तुम्हे चोट तो नहीं लगी। इसके बाद राजे ने युवती के पिता से फ़ोन पर बात की और युवती से कहा कि गाड़ी धीरे चलाया करो। लडक़ी की गाड़ी और लाइसेंस भी वापस दिलाया। इसके बाद मैडम राजे वहां से रवाना हुई।