JSC स्कूल जोबनेर में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग रैफरी प्रशिक्षण का शुभारंभ

  • ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के बैनर तले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, मुख्य प्रशिक्षक जयवीर डांगी के नेतृत्व में हो रही ट्रेनिंग

NewsBreathe_Jaipur. ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान (Grappling Committee of Rajasthan) के द्वारा राज्य स्तर पर ग्रेपलिंग रैफरी प्रशिक्षण और परीक्षा का आयोजन रविवार को शुरू हुआ. मानव अधिकार संगठन जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश खानडी ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया. तीन दिवसीय शिविर का आयोजन जयपुर के जोबनेर स्थित सरस्वती काॅन्वेंट स्कूल में हो रहा है.

यहां मुख्य प्रशिक्षक जयवीर डांगी और सह प्रशिक्षक हितेश यादव के नेतृत्व में करीब 40 रैफरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन सभी प्रशिक्षण ले रहे 40 रैफरी को ग्रेपलिंग से जुड़े नियम-कायदे, पाॅइंट सिस्टम और खेल से जुड़ी सभी जानकारियां देकर नेशनल गेम्स के लिए तैयार किया जाएगा.

प्रशिक्षण शिविर में ग्रेपलिंग रैफरी के गुर सिखाते हुए मुख्य प्रशिक्षक जयवीर डांगी-news breathe
शिविर में ग्रेपलिंग रैफरी के गुर सिखाते हुए मुख्य प्रशिक्षक जयवीर डांगी-news breathe

सरस्वती काॅन्वेंट स्कूल के डायरेक्ट और ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान (Grappling Committee of Rajasthan) के महासचिव महेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में एंट्री निशुल्क रखी गई है. शिविर में राज्य के सभी जिलों से 40 उम्मीदवार इस प्रशिक्षण शिविर में ग्रेपलिंग रैफरी का प्रशिक्षण ले रहे हैं.

ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के बैनर तले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अतिथि-news breathe
ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अतिथि-news breathe

प्रशिक्षण शिविर का फाइनल राउंड 1 मार्च को होगा. परीक्षा में उत्तीर्ण सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही इन्हें राज्य और नेशनल स्तर पर ग्रेपलिंग रैफरी बनने का मौका दिया जाएगा.

राजस्थान घूमर क्वीन 2022: प्रतिभागियों ने दिखाए राजस्थानी संस्कृति के रंग-रंगीले हुनर

इस मौके पर ग्रेपलिंग कमेटी (Grappling Committee of Rajasthan) के अध्यक्ष जय सिंह सिंगोदिया, उपाध्यक्ष तुषार मेहता, कोषाध्यक्ष मोहित कराडिया, टेकनिकल डायरेक्ट निशिकांत ठाकुर, संस्था अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जयपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, संगठन के मीडिया प्रभारी राहुल जैमन सहित कोच सुरेश परसोया, सूर्य नारायण, अंकित शर्मा एवं खुशीराम गुर्जर, धीरज कुमावत, नितेश कुमावत, मनीष कुमावत, आदित्य कुमावत, रानी कुमावत कुमावत नितेश कुमावत मौजूद रहे.