विवेकानंद पब्लिक स्कूल में अनुशासन पालना के संदेश के साथ धूमधाम से मनी बसंत पंचमी

NewsBreathe. न्यू रॉयल सिटी जयपुर में स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य पदम सिंह ने मां सरस्वती का माल्यार्पण कर तथा मुख्य अतिथि सूबेदार भवानी सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आज के दिन से ही विद्यार्जन करने के लिए कड़े अनुशासन का पालन करें।

कोर्डिनेटर ज्योति राठौड़ ने ऋतुराज बसंत के आगमन तथा बुद्धि एवं कौशल की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की उपासना को समर्पित बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए सांस्कृतिक प्रोग्राम ने सबका मन मोह लिया। सर्वप्रथम ‘सरस्वती वंदना’ में कनक व खुशी ने शानदार प्रस्तुति दी। उसके बाद ‘बम बम बोले ‘में माही जैन, करिश्मा, दिव्या, मोनिका चोधरी, जयश्री, हितेश्वर कुमावत, वैभव ने हिस्सा लिया। गाना ‘मुकाबला ‘में प्रियांशी योगी व कनक ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी। ‘पार्टी विद भूतनाथ ‘में अक्षित, यश, शिवम, रविंद्र, कनिष्क व वैभव ने हिस्सा लिया। ‘राधा रानी’ में दिव्या ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।