सरस्वती वंदना के साथ मनाई बसंत पंचमी

NewsBreathe. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शनिवार को जोबनेर स्थित JSC स्कूल में मां सरस्वती की पूजा व बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना व गीत गाकर बड़े हर्ष उल्लास से बनाया गया। इस पावन पर्व पर मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान प्रियांशु कुमावत, द्वितीय स्थान खुशी कुमावत, तृतीय स्थान मयंक कुमावत और चौथा स्थान सेजल ने प्राप्त किया।

बसंत पंचमी पर जोबनेर स्थित JSC स्कूल में हो रहे आयोजन – news breathe

मास्क बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धार्थ कुमावत, द्वितीय स्थान पंकज, तृतीय स्थान इशिता शर्मा और चौथा स्थान टीना बाना ने प्राप्त किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना कुमावत, द्वितीय स्थान महजबी लोहार, तृतीय स्थान मनीषा व प्रतिभा कुमावत और चतुर्थ स्थान मोहिता ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरदी चंद कुमावत, गोपाल कुमावत, कला शास्त्री कैलाश कुमावत, संस्था निदेशक महेश कुमावत, संतोष कुमावत, रंजना मुखर्जी प्रधानाध्यापक हेमलता शर्मा, रेनू कुमावत, राजेश दायमा, भगवती जांगिड़, मधु कचावा, मधु स्वामी, ज्योति कुमावत, ताराचंद कुमावत, विमला कुमावत, सौरव शर्मा, लोकेश कुमावत और रामसुख चौधरी आदि उपस्थित रहे।