भारतीय सेना आज, लोंगेवाला पोस्ट ने फिर रच दिया इतिहास

NewsBreathe. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित लोंगेवाला 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक ऐतिहासिक जंग की गवाह रही है. आज आर्मी दिवस के खास अवसर पर एक बार फिर लोंगेवाला सीमा चौकी ने इतिहास रचा है।

15 जनवरी को भारतीय सेना अपना स्थापना दिवस मना रही है। सेना दिवस 2022 (Army Day 2022) के मौके पर भारतीय सेना पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर दुनिया का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर इतिहास रच दिया।

झंडा लगभग 37,500 वर्ग फुट एरिया में फैला है. 225 फुट लंबे, 150 फुट चौड़े और करीब 1,400 किलोग्राम वजन वाले इस विशालकाय तिरंगे को प्रदर्शित करने का यह पांचवां सार्वजनिक प्रदर्शन होगा.

यह झंडा सौ प्रतिशत खादी सामग्री से बना है. इस झंडे को 70 कारीगरों ने मिलकर 49 दिनों में तैयार किया है. यह झंडा कई किलोमीटर दूर से ही स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.

यहां पर देश में तीसरी बार सबसे ऊंचा तिरंगा प्रदर्शित गया है. भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने जैसलमेर स्थित सैन्य स्टेशन में 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया है, जो 26 जनवरी तक रहेगा.

बता दें कि इससे पहले यह झंडा लद्दाख और मुंबई में दिख चुका है. 

झंडा फहराना भारत की आजादी के 75वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि बैटल एक्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल योगेंद्र सिंह मान ने बटन दबाकर डिस्प्ले किया.