U19 Asia Cup Final-2021: भारत ने 8वीं बार जीत खिताब
- अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, श्रीलंका को 104 रन पर समेट आसानी से हासिल किया लक्ष्य
(India vs Sri Lanka)
NewsBreathe. दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 38 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 21.3 ओवर में 104 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. दरअसल, DLS नियम के हिसाब से भारत को 38 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य दिया गया था. (U19 Asia Cup Final-2021)
श्रीलंका से मिले 102 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट Harnoor Singh के रूप में गिरा. उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद Angkrish Raghuvanshi ने 56 और Shaik Rasheed ने 31 रनों की पारी खेलकर भारत को खिताब जिता दिया. (U19 Asia Cup Final-2021)
क्विंटन डिकॉक ने क्रिकेट से लिया संन्यास, हार के बाद लिया बड़ा फैसला