NHRO – Indian Icon Awards: मानव अधिकार की कार्यशाला 27 को

NewsBreathe. राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) इंडियन आइकन अवॉर्ड-2021 (NHRO – Indian Icon Awards) का आयोजन कर रहा है। इसके साथ मानव अधिकारों की एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर को होगा। इंडियन आइकॉन अवॉर्ड सम्मान समारोह और वर्कशॉप नई दिल्ली स्थित लीला एंबिएंस होटल रखी है।

राजस्थान से जयपुर और सीकर की टीम आयोजन में शामिल होने जाएंगी। जयपुर से सुरेश सिंह खानडी – जयपुर संभाग अध्यक्ष, रिंकू कुमावत – जयपुर अध्यक्ष और राहुल जैमन – मीडिया प्रभारी टीम का नेतृत्व करेंगे। (NHRO – Indian Icon Awards)

नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन (NHRO news) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छिपा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा 27 दिसंबर को लीला एंबिएंस होटल न्यू दिल्ली में ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप एवं इंडियन आइकॉन अवार्ड आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के कोने-कोने से आगंतुक पधार रहे है। कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा, खेल, म्यूजिक, राजनीति, मीडिया सहित 11 केटेगिरी में 251 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। (NHRO news)

राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, आईएएस, आईपीएस, इसरो वैज्ञानिक, न्यायाधीश, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फिल्म निर्माता, बॉलीवुड सिंगर, संगठनों के संस्थापक, समाजसेवी, संगठन के 17 प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ देश की अन्य महान हस्तियां शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम संपूर्ण रुप से भारत सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। (NHRO – Indian Icon Awards)