बच्चों को भी चपेट में ले रहा कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’
- ओमिक्रॉन (omicron) का हॉटस्पॉट बना महाराष्ट्र, मुंबई में धारा 144 लागू, देशभर में 32 से अधिक केस, सरकार ने किया मास्क को अनिवार्य
कोरोना वायरस का कहर दो साल बाद भी कम नहीं हुआ है, बल्कि ये भेस बदल बदल कर सामने आ रहा है. अब कोरोना का नया ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट (omicron) अपना कहर भरपा रहा है. महाराष्ट्र इस इसका हॉटस्पॉट बना हुआ है और अगले दो दिनों के लिए मुंबई में धारा 144 सख्ती से लागू कर दी गई है. राज्य में इन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है जबकि देश में 32 से अधिक केस सामने आ चुके हैं.
शुक्रवार को कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट से (what is omicron) संक्रमित 7 नए मरीज मिले हैं. इसमें से तीन मुंबई और चार पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ जिले से हैं. इन सात में से चार ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है.
ये भी बता दें कि अभी भी 30 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है. नए संक्रमितों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल हैं. फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य है. इससे पहले इसी परिवार के 6 अन्य लोग भी ओमिक्रॉन’ संक्रमित हुए थे. जिसमें महिला का भाई और उसकी दो बेटियां शामिल थीं.
मुंबई में ‘ओमिक्रॉन’ (omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए शनिवार और रविवार को पूरे शहर में 144 लगा दी गई है. इस दौरान बड़ी सभाओं, रैलियों और विरोध मार्चों पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा जारी आदेश शनिवार से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.