कोहली और रवि शास्त्री का विराट सफर खत्म, शुरू हुआ नया सफर
NewsBreathe. टी20 विश्व कप में भारत के बाहर होने के साथ ही कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री की जोड़ी का ये सफर समाप्त हो गया। कोहली टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने की बात पहले हो कह चुके थे। ऐसे में नया कप्तान खोजे जाने की कवायत शुरू हो चुकी है। कोच रवि शास्त्री के कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है और पूर्व कप्तान व मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को ये जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि भारत की विदाई नामीम्बिया पर जीत के साथ हुई है लेकिन भारत का ये सफर पहले 2 मैचों में हार के साथ ही खत्म हो चुका था।
अनिल कुंबले के कोच से इस्तीफा देने के बाद रवि शास्त्री ही कोहली की पहली पसंद थे। इस जोड़ी ने भारत को मैच तो बहुत जिताये लेकिन आईसीसी ट्रॉफी का सपना केवल सपना ही रह गया। 4 साल की कप्तानी और कोचिंग में ये जोड़ी कोई ट्रॉफी नहीं दिला सकी। इस लिहाज से इस जोड़ी को चोकर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।