आखिरकार भारत ने खोला जीत का खाता, अफगानिस्तान को 66 रन से रौंदा
- भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2021 में पहली जीत के साथ खोला पॉइंट टेबल का खाता, रनरेट में भी सुधार, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदेंं जागी
NewsBreathe. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एंड टीम ने देशवासियों को दिवाली पर जश्न मनाने का मौका दिया है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2o21) में भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दिया. लगातार दो हार के बाद भारत ने ग्रुप-2 के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 66 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपना खाता खोला और साथ ही सेमीफाइनल की उम्मीद को भी जिंदा रखा. हालांकि डगर काफी मुश्किल है लेकिन बड़े से हराने की वजह से टीम की रनरेट में बढ़िया सुधार हुआ है.
एक बार फिर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (75) और केएल राहुल (69) के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से शानदार शुरूआत दी. राहुल और रोहित ने अबू धाबी की पिच पर जमकर चौके व छक्कों की आतिशबाजी करते हुए 140 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने सिर्फ 21 गेंदों में 63 रन ठोककर टीम को दो विकेट पर 210 रनों तक पहुंचाया. यह टी20 विश्वकप मैचों में टीम का दूसरा और टी20 2021 विश्वकप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है.
2011 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारत ने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की और शमी-बुमराह ने दोनों ओपनरों को आउट कर दिया. फिर मोहम्मद शमी (3/32) और टीम में 4 साल बाद लौटे रविचंद्रन अश्विन (2/14) के दम पर भारतीय गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 20 ओवरों में 144/7 के स्कोर पर ही रोक दिया. करीम जनत (42 नाबाद) और मोहम्मद नबी (35) ने आखिर में कुछ बड़े शॉट लगाकर सिर्फ हार का अंतर कम किया.
बड़े बेआबरू होकर हुए विश्वकप से भी बाहर! अनलकी रहे विराट कोहली
इस जीत से भारत ने न अपने 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं बल्कि नेट रनरेट में भी जबरदस्त सुधार हुआ है और ये -1.609 से उछाल मारते हुए +0.073 पर आ गया है.
भारत अब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न केवल अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, साथ ही अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत की कामना भी करनी होगी. इसके बाद ही भारत नेट रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है.