बजाज पल्सर के 250सीसी के दो नए मॉडल लॉन्च, कीमत 1.40 लाख से शुरू

  • देश की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में शामिल है बजाज पल्सर, अब तक 2.1 करोड़ से ज्यादा बिक्री

NewsBreathe. बजाज ऑटो ने पल्सर बाइक के दो नए मॉडल F250 और N250 को लॉन्च कर दिया है. दोनों मॉडल को 250cc कैपेसिटी के साथ उतारा गया है. नई पल्सर बाइक्स को नए इंजन और प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी ने यंग कस्टमर को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश डिजाइन तैयार की हैं. नई पल्सर का मुकाबला यामाहा FZ25, सुजुकी जिक्सर SF 250 जैसी बाइक्स से होगा.

बाइक में मोनोशॉक सस्पेंसन है. बाइक में काफी एडवांस और स्मार्ट LED प्रोजेक्टर यूनिपॉड हेडलैम्प लगा हुआ है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक हैं.

नई बजाज पल्सर 250cc बाइक में 4-स्ट्रोक ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 24.5ps का पावर देता है और 21.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ऑफ रोडर बाइकिंग का शौक फरमाते हैं तो ये बाइक पूरा करेगी आपका चार्म, इतनी है कीमत

बाइक के N250 मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है, जबकि, F250 की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है. F250 को आप रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. जबकि N250 केवल सिंगल टेक्नो ग्रे कलर में ही मिलेगी. पल्सर ने अपने 20 के सफर में अब तक 2.1 करोड़ बाइक्स की बिक्री कर चुका है.