महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा प्रशिक्षण शिविर- मधु कुमावत

  • भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने किया ब्यूटी पार्लर व सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन, सिलाई मशीन का वितरण किया

दांतारामगढ़/जयपुर. सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट किशनगढ़-रेनवाल जयपुर की शाखा दांतारामगढ़ के तत्वधान में गुरूवार को ब्यूटी पार्लर व सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. ग्राम कांकरा में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा नेत्री प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और फीता काटकर प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया. मंच को संबोधित करते हुए मधु कुमावत ने महिलाओं को आगे आकर सामाजिक कुरीतियों को त्यागने और महिलाओं के उत्थान के प्रयास करने का आव्हान किया.

मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश प्रतिनिधि और बीजेपी नेत्री मधु कुमावत ने कहा कि यह ब्यूटी पार्लर व सिलाई प्रशिक्षण शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामफूल कसाना ने वहां उपस्थित लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने व महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति समर्पण की भावना से काम करने का आह्वान किया.

समारोह में उपस्थित अतिथियों ने महिलाओं को एक-एक सिलाई मशीन भेंट की तथा ट्रस्ट द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की. कार्यक्रम का मंच संचालन तहसील कार्यकारिणी पदाधिकारी श्यामलाल टेलर कांकरा ने किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सीताराम खींची सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कांकरा, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कांकरा चुनाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत डाँसरोली भंवरलाल परसवाल, वॉर्ड पंच ग्राम पंचायत कांकरा राजकुमार कुमावत, इशाक मोहम्मद, नारायण लाल कुमावत, बाबूलाल वर्मा ट्रस्ट ग्राम अध्यक्ष, आशा कंवर ग्राम प्रधान प्रभारी,श्याम लाल टेलर दांतारामगढ़ कार्यकारिणी, पिंटू भारतीय जिला संगठन मंत्री, ट्रस्ट महाप्रबंधक कांता खुडानिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट रामफूल कसाना, प्रमोद कुमार शर्मा, एन आर मनोहर, अर्जुन मुंडोतिया एवं नरेश कांटिया सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.