स्कूल टीचर को टीम इंडिया की हार का जश्न मनाना पड़ा भारी, पहुंची जेल
- नीरजा मोदी स्कूल की एक टीचर ने पाकिस्तान की जीत पर लगाए थे समर्थन भरे स्टेट्स, स्कूल ने नौकरी से निकाला तो सोशल पर मांगने लगी माफी
NewsBreathe. T20 विश्वकप में रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में 29 सालों में पहली बार किसी भी विश्वकप में भारत को पाकिस्तान के हाथों शिख्स्त झेलनी पड़ी. सभी देशवासियों को जहां भारत की हार का मलाल है. वहीं उदयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की एक महिला अध्यापिका भारत की हार और पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रही थी. अब ये जश्न उसे इतना भारी पड़ा कि उसे जेल भेज दिया गया है. इससे पहले उसने सोशल मीडिया के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी. अध्यापिका का नाम नफीसा अटारी बताया जा रहा है.
दरअसल, उदयपुर (राजस्थान) की नीरजा मोदी स्कूल की एक अध्यापिका खुलेआम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का सपोर्ट करती दिखाई. भारत की हार होने पर उसने “वी-वॉन और हम जीत गए” जैसे स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाएं, साथ ही खुलेआम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सपोर्ट किया.
इस स्टेट्स को जैसे ही एक अभिभावक ने देखा तो तुरंत मेडम से पूछ लिया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो क्या? इस पर मेडम ने भी जवाब में ‘हां’ कहा. बस फिर क्या था. इस घटना ने बवाल खड़ा कर दिया. जैसे ही इस बात का पता स्कूल प्रशासन को चला, उन्होंने तुरंत महिला टीचर को नौकरी से निकाल बाहर किया.
चारों ओर से घिरा हुआ देख महिला ने मजाक में स्टेटस अपलोड करने की बात कही लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद महिला अध्यापिका ने सोशल मीडिया पर सबसे सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. यूजर्स ने महिला को कड़े हाथ लिया. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने महिला पर राजद्रोह से संबंधित धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
याद दिला दें, पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद देश के कई हिस्सों से पाक समर्थन में खुशियां मनाने की खबरे सामने आई थीं. इसके बाद यूपी सरकार ने एक्शन में आते हुए सभी पर देशद्रोह के तहत मुकदमा चलाना शुरू कर दिया. इस मामले में करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने देश की हार का जश्न मनाने की घटना को शर्मनाक करार दिया.