राजस्थान में थम नहीं रही रिश्वतखोरी, पटवारी सहित लिपिक रंगे हाथ पकड़े
- सरकारी सेवकों को लग चुकी है रिश्वतखोरी की लत, सरकार वादे गिनाने में मस्त तो आम आदमी भ्रष्टाचारी से पस्त, हाल में बगरू थानाधिकारी भी रिश्वत लेते हो चुका है गिरफ्तार
NewsBreathe/Rajasthan. एक तरफ राज्य सरकार भ्रष्टाचार की बढ़ती घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं प्रदेश में सरकारी अफ्सर भी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. जयपुर के बगरू थानाधिकारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शुक्रवार को एक बार फिर एसीबी ने एक पटवारी सहित एक कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इससे पहले बुधवार को भी सवाईमाधोपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था.
शुरू करते हैं प्रदेश की राजधानी जयपुर से, जहां राजस्थान फार्मेसी काउंसिल का कनिष्ठ लिपिक 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. एण्सीण्बीण् मुख्यालय के निर्देश पर मुख्यालय की जयपुर नगर द्वितीय इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये विष्णुदत्त शर्मा कनिष्ठ लिपिकए राजस्थान फार्मेसी काउंसिलए जयपुर को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई का परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बी. फार्मा. रजिस्ट्रेशन करने की एवज में राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर के कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत्त शर्मा द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में विष्णुदत्त शर्मा निवासी जगतपुरा, जयपुर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में पटवारी को 4000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की उदयपुर इकाई ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में कार्यवाही करते महिला पटवारी संतोष राव परिवादी से 4 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी परिवादी से 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रही थी. आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.
पत्रकारों के साथ हिंसा मीडिया की स्वतंत्रता का हनन, लगेगा 50 हजार का जुर्माना
इससे पहले भी एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई ने सोमवार को कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सवाईमाधोपुर इन्द्रसिंह राजपूत को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हैल्पलाईन नं 1064 एवं व्हाट्सप हैल्पलाईन नं. 94135.02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने आमजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.