एससीए स्पोर्ट्स एकेडमी जोबनेर के खिलाड़ियों ने फिर गाड़े सफलता के झंडे
– जूडो प्रतियोगिता में हासिल किए 5 स्वर्ण सहित 14 पदक, कोच महेश कुमावत की रही अहम भूमिका, गांव लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
NewsBreathe. जयपुर में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में एससीए स्पोर्ट्स एकेडमी जोबनेर से 14 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर पूरे जयपुर जिले का नाम रोशन किया है। एकेडमी के खिलाड़ियों ने कुल 5 स्वर्ण, 4 रजत पदक और 5 कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। प्रदर्शन को देखते हुए एकेडमी की 2 बच्चियों के चयन हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाली जूडो राज्य प्रतियोगिता में भी हुआ है।
जूड़ो फेडरेशन ऑफ जयपुर के सचिव भूपेंद्र ग्रेवाल ने पदक पहना कर सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। पदक जीतकर गांव वापस लौटने पर निलेश कुमावत (टीम मैनेजर), सांवरमल कुमावत, रामस्वरूप कुमावत, नानू राम कुमावत धीरज कुमावत नितेश कुमावत , विजय कुमावत हेमलता शर्मा, बिरदी चंद कुमावत रामसुख चौधरी, फूलचंद कुमावत शंकर लाल बागड़ी, श्रवण लाल बबेरवाल आदि ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर कोच महेश कुमावत ने बताया कि पायल कुमावत, मनीषा कुमावत, रोहित कुमावत, लोसिका बागड़ी और नीलम कुमावत ने स्वर्ण पदक जीतकर 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होने वाली हनुमानगढ़ में जूडो राज्य प्रतियोगिता में अपना चयन करवाया।
राजस्थान जूडो ओपन प्रतियोगिता में SCA स्पोर्ट्स एकेडमी ने फहराया परचम
इसी तरह अर्पिता बागरी, मनीष कुमावत, रिया कुमावत व किरण वर्मा ने रजत पदक और आदित्य कुमावत, कनिष्का बागड़ी, अखिल कुमावत विकास जाट व दीपिका कुमावत ने कांस्य पदक जीतकर अपने गांव व परिवार का नाम रोशन किया है।