स्टार प्रो कबड्डी लीग-2 में रामेश्वरम पब्लिक स्कूल ने उठाई ट्रॉफी, जमकर चले खींच-पटक के दांव
- जिला प्रमुख रमा चोपड़ा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, NHRO के सुरेश खानड़ी ने भेंट किए प्रतीक चिंह, बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और रामेश्वरम पब्लिक रहे स्पोंसर
न्यूज़ ब्रीथ/राजस्थान। जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित अंसल सुशांत सिटी में चल रही दिन दिवसीय स्टार प्रो कबड्डी लीग के सीजन-2 का रविवार देर रात समापन हो गया. रात करीब 11:30 बजे खेले गए फाइनल में रामेश्वरम पब्लिक स्कूल की सीनियर और जूनियर टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें सीनियर टीम कृष्णा क्लब ने कृष्णा क्लब-2 को मामूली अंतर ने हराया. अंतिम दिन 8 क्वार्टर फाइनल के साथ दो सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों एवं मंच पर आसीन अतिथियों ने खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया.
कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया. विजेता टीम को 11,000 नकद एवं ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 5100 नकद के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई. दोनों टीमों के कोच और मैच रैफरी को आयोजन समिति की ओर से 2100-2100 रुपये का नकद पारितोषिक प्रदान किया गया. बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिरसी रोड और रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालचंदपुरा इस आयोजन के सह संयोजक थे.
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सदस्य मंगल यादव, लोकेश यादव, रामकरण गुर्जर एवं दिनेश यादव ने सभी आयोजकों, भामाशाहों, अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथिगणों और उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद प्रेषित किया.
जिला प्रमुख रमा चोपड़ा और दादरधाम महाराज ने की शिरकत
बीजेपी की ओर से जिला प्रमुख रमा चोपड़ा भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. उन्होंने यहां फाइनल मैच देखा और उसके बाद विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरण किया. श्री श्री 1008 भवानी दास जी महाराज दादर धाम ने भी आयोजन में पधारकर बच्चों को आशीर्वाद दिय़़ा. स्टार प्रो कबड्डी लीग-2 के समापन कार्यक्रम में डीवाईएसपी खेल विभाग के राजू ढाका, बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. सुशील यादव, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी निशा शर्मा, चिरायु हॉस्पिटल के फिजियो विनोद शर्मा और राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जयपुर जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने भी बतौर विशिष्ठ अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अन्य अतिथियों में राम बाबू शर्मा, सीताराम यादव, सुरज्ञान गुर्जर, रामफूल बुरी, मोहन रोलानिया, मुकेश यादव, दिनेश शर्मा, अजय सिंह श्यामपुरा, विजेंद्र, मोहन चोरिया, कजोड़ केसवा, राजू, रामदेव गुर्जर आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख रमा चोपड़ा ने की.
NHRO जिला प्रमुख सुरेश खानड़ी ने भेंट किए प्रतीक चिंह
राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) के जयपुर जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने सभी खिलाड़ियों को अपनी एवं संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इनके साथ साथ आयोजन समिति के सभी सदस्यों को प्रतीक चिंह भेंट कर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे खेल कार्यक्रम के आयोजन करने पर बधाई दी.