गांधी जयंती पर बच्चों के लिए निबंध/कविता/फीचर प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रथम तीन विजेताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार, प्रतियोगिता के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है और न ही आवेदन पत्र है, सभी प्रविष्ठियां ऑनलाइन ली जाएंगी
NewsBreathe. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती है. गांधी जयंती के इस खास अवसर पर न्यूज ब्रीथ बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. प्रतियोगिता हिंदी भाषा में आयोजित होगी और 15 साल तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हमारे द्वारा गांधी जी पर निबंध, कविता, लेख, फीचर या पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. आप लोग दिए गए विषयों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. लेख को आधुनिकता से जोड़कर भी तैयार किया जा सकता है.
प्रतियोगिता में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं है और न ही कोई आवेदन पत्र है. आप अपने लेख/कविता/फीचर/पेंटिंग आदि को newsbreathe@gmail.com पर मेल कर सकते हैं या फिर 9983389954 पर व्हाटअप भी कर सकते हैं. प्रतिष्ठि के साथ आप अपना नाम, उम्र, स्कूल का नाम, शहर का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखें.
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2021 रखी गई है. इससे पहले तक आप अपनी प्रतिष्ठि दर्ज करा दें. हर कैटेगिरी में प्रथम आने वाले को न्यूज ब्रीथ की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा. सभी प्रतिष्ठियां प्राप्त होने के बाद विजेताओं का चुनाव किया जाएगा और उसके बाद उनसे संपर्क किया जाएगा. साथ ही साथ उनका नाम, शहर व स्कूल का नाम और फोटो हमारे डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रकाशित किया जाएगा. विजेताओं का शॉर्ट इंटरव्यू भी लेने की पूरी कोशिश रहेगी. विजेताओं के चयन का अधिकार न्यूज ब्रीथ की टीम को रहेगा.
याद रहे..न्यूज ब्रीथ पुरस्कार का झांसा देकर किसी भी तरह के पैसे की मांग नहीं करता है. अगर हमारे नाम से ऐसा कोई करता है तो सावधान रहें. बच्चों..आपकी प्रतिष्ठियों का तहेदिल से इंतजार रहेगा.
धन्यवाद।
गांधी जयंती विशेष: बापू के कहे गए ये 15 वचन बदल सकते हैं आपकी ज़िन्दगी