इतिहास रचने से दूर रह गई टीम इंडिया, पारी और 76 रन से हारी

NewsBreathe/Sports_Hindi. भारत और इंग्लैंड के बीच (Ind vs Eng 3rd Test) हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीत कर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली. भारत को मैच जीतने के लिए 20 साल पुराना इतिहास दोहराना लेकिन लेकिन 63 रन पर 8 विकेट गंवा भारत ने मैच इंग्लैंड की झोली में मैच डाल दिया. टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते ऑलआउट हो गई.

पुजारा कल के 91 के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए और यही से टीम का पतन शुरू हो गया. कप्तान विराट कोहनी 55 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. रोहित शर्मा ने 59, लोकेश राहुल 8, ऋषभ पंत 1, मोहम्मद शमी 6, इशांत शर्मा 2 और रविंद्र जड़ेजा ने 30 रन बनाए.

इस तरह इंग्लैंड ने मैच पारी और 76 रन से जीत लिया. पहली पारी में भारतीय टीम ने 78 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए. इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त हासिल थी. इंग्लैंड की ओर से रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. क्रेग ओवरटन को 3 और मोइन अली और जेम्स एंडरसन को 1-1 विकेट मिला. यह भारतीय टीम की इस साल की सबसे बड़ी हार रही है. अगला मुकाबला 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.