भारत Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: दीवार बने पुजारा-कोहली, दोहराना होगा 20 साल पुराना इतिहास
हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच (Ind vs Eng 3rd Test) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक रोचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान विराट कोहली 45 रन और चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है.
अगर भारत किसी भी तरह से चौथा दिन पूरा खेल जाता है और स्कोर 525 के पार पहुंचा देता है तो न केवल इग्लैंड को हराने की नींव रख देगा, साथ ही 144 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ देगा. इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन पर ऑलआउट हुई. इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली है.
अब तक कोई भी टीम 300 या इससे अधिक रन की लीड खाने के बाद टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी लीड खाने के बाद मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. अगस्त 1992 में ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबो टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 291 रन की लीड हासिल की थी. इसके बावजूद कंगारू टीम ने मुकाबला 16 रन से जीत लिया. (Ind vs Eng 3rd Test)
हालांकि मौजूदा स्थिति में टीम इंडिया के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. अगर भारत को मैच बचाना है तो 20 साल पुराना इतिहास दोहराना होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह तो केवल 28 साल की उम्र में उठाया ये कदम
14 मार्च, 2001 ईडन गार्डन में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 222 रन के फोलोआन खेलने उतरी टीम इंडिया ने सभी की उम्मीद के खिलाफ 608 रन का स्कोर खड़ा किया था. वीवीएस लक्ष्मण ने 281 और राहुल द्रविड ने 170 रन बनाते हुए 376 रन की पार्टनरशिप करते हुए कंगारू टीम को उन्हीं की धरती पर धूल चटाई थी. (Ind vs Eng 3rd Test)