युवाओं को युवा नेतृत्व देने की कोशिश में निशा चौधरी

  • फुलेरा तहसील की मंडा भीमसिंह ग्राम पंचायत समिति के वार्ड 7 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं निशा चौधरी

न्यूज ब्रीथ/जयपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में पंचायत समिति के तीन चरणों के चुनावों का आगाज हो चुका है. नामांकन दाखिल हो चुके हैं और सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में न्यूज ब्रीथ की टीम जयपुर की फुलेरा तहसील की मंडा भीमसिंह ग्राम पंचायत समिति के वार्ड 7 में मौका-ए-चुनावी माहौल का जायजा लेने पहुंची जहां एक युवा चेहरा युवाओं को नेतृत्व देने की तैयारी कर रहा है. आप हैं वार्ड 7 से कांग्रेस प्रत्याशी निशा चौधरी, जो यहां से ताल ठोक रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस युुवा चेहरे पर दांव खेला है. यहां से उनके सामने भाजपा की ममता यादव चुनौती दे रही हैं.

न्यूज ब्रीथ की टीम बुधवार को यहां पहुंची, जहां कांग्रेस की निशा चौधरी (Nisha Choudhary) ने अपने संवाददाता कुंदन कुमार को अपनी चुनावी रूपरेखा और इलाके की समस्याओं का विस्तार से जिक्र किया. निशा ने सबसे पहले खुद पर भरोसा जताने के लिए पार्टी संयोजक विद्याधर जी का धन्यवाद दिया. ग्रेजुएट कर चुकी निशा ने इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां रोड लाइट, पीने के पानी की समस्या, गंदी नालियां और रोजगार की कमी के चलते बड़ी संख्या में लोग गांव से पलायन कर रहे हैं. ऐसे में उनका पहला ध्येय ग्रामवासियों के पलायन को रोकना होगा.

अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए निशा चौधरी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बिसलपुर के पानी की सप्लाई यहां तक लाना रहेगी, ताकि ग्राम वासियों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सके. साथ ही साथ जिन किसान भाईयों को राज्य और केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ किन्हीं वजहों से नहीं मिल पा रहा है, उन्हें दिलवाने के लिए भी प्रयास करने की बात निशा चौधरी ने कही.

अगर निशा चौधरी जीत दर्ज करती हैं तो आगे की उनकी क्या रूपरेखा रहेगी, इस सवाल के जवाब में निशा ने कहा कि अगर वे जीत दर्ज करने में सफल होती हैं और पंचायत समिति की सदस्य बनने में कामयाब हो जाती हैं तो शिक्षा का मुद्दा पुरजोर से उठाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि ग्राम पंचायत में सरकारी महाविद्यालय लाने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी. देखना रोचक रहने वाला है कि ग्राम पंचायत की जनता एक पढ़े लिखे युवा चेहरे पर कितना भरोसा दिखाती है.

डूंगरी खुर्द में कोरोना टीकाकरण के दौरान उमड़ी भीड़, अव्यवस्था का दिखा मंजर

बता दें कि राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही सहित 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों और 78 पंचायत समितियों के लिए चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा। इसके बाद दूसरे चरण में 29 अगस्त और तीसरे चरण का मतदान एक सितंबर को होगा. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 6 सितम्बर और उप प्रधान के लिए 7 सितंबर को मतदान होगा.