डूंगरी खुर्द में कोरोना टीकाकरण के दौरान उमड़ी भीड़, अव्यवस्था का दिखा मंजर

जयपुर। डूंगरी खुर्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान असुरक्षा और अव्यवस्था का ऐसा मंजर दिखा, जिसे संभालने में पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई। लोग बिना मास्क के ही नजर आए लेकिन उन्हें किसी ने भी रोका टोका नही।

डूंगरी खुर्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सिन लगवाने के लिए लोगों की सुबह 5 बजे से ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गयी। वैक्सिन की 800 डोज होने के बावजूद भी काफी संख्या में लोग पहुंच गए। भीड़ को काबू में करने के लिए ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर तैनात पुलिस कर्मीयों ने व्यवस्था संभली और लोगों को कतारबद्ध किया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बागावास की डॉक्टर टीम का सहयोग रहा।