रिंकू कुमावत को पद्दोन्नति की बधाई देने खुद जयपुर पहुँचे NHRO के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. छिपा
- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जयपुर के उपाध्यक्ष हैं रिंकू कुमावत, भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर देहात (उत्तर) के जिलाध्यक्ष भगवान शर्मा (बागड़ा) ने किया अपनी टीम में शामिल, डॉ. छिपा और जिला अध्यक्ष सुरेश खानडी ने दी बधाई
NewsBreathe/Jaipur. एक नेतृत्व कर्ता को सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब टीम अच्छा काम करे और उनके सदस्यों में आगे बढ़ने का जज्बा भी हो। ऐसे में जब किसी ऐसे व्यक्ति की पीठ खुद नेतृत्व कर्ता थपथपाए, उस मंजर का तो कहना ही क्या। ऐसा ही कुछ राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की जयपुर जिला कार्यकारिणी में हुआ जब जिला टीम के उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत की हौसला अफजाई करने राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल छिपा खुद भी पहुंचे। कालवाड़ रोड स्थित गणगौर होटल में रिंकू कुमावत का जोरदार स्वागत किया गया और माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया। यहाँ जिला टीम के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी के साथ साथ डॉ. अनिल छिपा खुद भी दिल्ली से जयपुर पहुँचे और रिंकू कुमावत की पीठ थपथपाई। रिंकू कुमावत nhro के जिला उपाध्यक्ष होने के साथ साथ एक समाजसेवी और बीजेपी के उभरते हुए नेता भी हैं।
रिंकू कुमावत के सेवाभावी कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर देहात (उत्तर) के जिलाध्यक्ष भगवान शर्मा (बागड़ा) ने उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर देहात (उत्तर) की कार्यकारिणी में शामिल किया है। बीजेपी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा और जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के निर्देश पर रिंकू कुमावत को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
इस खबर के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की जयपुर इकाई में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। डॉ. अनिल छिपा के दिशा निर्देश पर टीम अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी, जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमावत, झोटवाड़ा इकाई अध्यक्ष कमलेश शर्मा (भारद्वाज), फुलेरा इकाई अध्यक्ष विजय कुमावत और टीम के अन्य साथियों ने तत्काल रिंकू कुमावत के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। अपने टीम के सदस्यों की पद्दोन्नति से खुश डॉ. छिपा अपने आप को रोक नहीं पाए और खुद भी समारोह में पहुँच कर रिंकू कुमावत की हौसला अफजाई की और उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
बता दें कि डॉ. अनिल छिपा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ साथ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। उनके दिशा निर्देश और नेतृत्व में जयपुर टीम कोरोना की संकट की घड़ी में किये गए समाज सेवा के कार्यों में देश भर में प्रथम रही है। इस सफर में डॉ. छिपा, जिला अध्यक्ष सुरेश खानडी और जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत का भी अहम योगदान रहा है। फिलहाल रिंकू कुमावत अपने दोनों पदों पर बने रहेंगे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की जयपुर टीम हुई सम्मानित
गौरतलब है कि संगठन की जयपुर टीम की ओर से रिंकू कुमावत ने पौधरोपण, ब्लड कैम्प, निशुल्क भोजन वितरण, निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगुलेटर और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के साथ कोविड मरीजों के लिए बैड उपलब्ध कराने में जी तोड़ मदद की है। उनके योगदान को न केवल nhro, अपितु बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सराहा है। सम्मान समारोह में डॉ. छिपा, जिला अध्यक्ष खानडी सहित अन्य उपस्थित गणमान्य जनों ने रिंकू कुमावत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।