राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की जयपुर टीम हुई सम्मानित, उपाध्यक्ष डॉ.छिपा ने दी बधाई

देसी ब्राट क्लब के संयोजक डॉ.शंकर लाल शर्मा ने किया सम्मानित, जयपुर सहित झोटवाड़ा व फुलेरा विस टीम भी रही उपस्थित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा ने देसी ब्राट क्लब को किया धन्यवाद

News breathe/Jaipur. राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) की पूरी जयपुर टीम के सभी सदस्यों को बुधवार को सम्मानित किया गया. शहर के भांकरोटा स्थित शिवम रेस्टोरेंट में सोशल ऑर्गेनाइजेशन देसी ब्राट क्लब ने ये सम्मान समारोह आयोजित किया था. कोरोना काल में जनसेवा, कोविड़ मरीजों की सेवा और अन्य समाजसेवी कार्यों के लिए ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.

सम्मान समारोह में संगठन जयपुर के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमावत सहित जिला टीम के साथ झोटवाड़ा विस व फुलेरा विस की टीम भी मौजूद रही. कार्यक्रम में सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

देसी ब्राट क्लब के संयोजक डॉ. शंकर लाल शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनका राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जयपुर अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने धन्यवाद दिया. खानड़ी ने कहा कि क्लब ने संगठन के सदस्यों का सम्मान कर टीम का हौसला बढ़ाया है और हम इसके लिए क्लब, डॉ.शर्मा और क्लब के फाउंडर शुभम शर्मा को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. बता दें कि डॉ. शंकर लाल शर्मा भी सीकर जिले के जाने माने सोशल वर्कर और भामाशाह हैं. कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा ने फोन पर जयपुर टीम को बधाई दी, साथ ही साथ डॉ. शंकर लाल शर्मा, शुभम शर्मा और देसी ब्राट क्लब की पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) जयपुर की टीम ने कोरोना की विकट परिस्थिति में जोखिम उठाते हुए खाना बांटने, ऑक्सीजन सिलेंडर व मुफ्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने, पौधारोपण एवं टीकाकरण जैसे कार्य किए हैं और अन्य समाज सेवा के कार्यों में जमकर हिस्सेदारी ली है. टीम के अन्य सदस्यों ने लोगों में कोरोना एवं टीकाकरण, सावधानियों को लेकर सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.

बताते चलें कि दिल्ली में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में संगठन की झोटवाड़ा इकाई ने तत्कालीन अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी के नेतृत्व में देशभर में प्रथम स्थान आते हुए अपने झंडे गाडे हैं. वर्तमान में कमलेश शर्मा झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष हैं.

जयपुर और सीकर टीम को सवा-सवा लाख रुपये की मदद

कार्यक्रम में ड्रीम मैक्स हेल्थ केयर प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीकर जिले के दानदाता महेश ढाका ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की जयपुर और सीकर टीम को 1.21 लाख-1.21 लाख रुपए की दवा और मेडिकल सेवा की मदद देने की घोषणा की है. इसके लिए जयपुर जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने महेश ढाका को धन्यवाद दिया.

शिवम रिसोर्ट एण्ड होटल अजमेर रोड रामचंद्रपुरा जयपुर में हुआ समारोह

जयपुर अजमेर रोड रामचंद्रपुरा जयपुर स्थित शिवम रिसोर्ट एण्ड होटल में सम्मान समारोह का आयो​जन किया गया. कार्यक्रम सोशल सामाजिक संस्था देसी ब्राट क्लब की ओर से आयोजित किया गया था. देसी ब्राट क्लब के संयोजक डॉ. शंकर लाल शर्मा और उनके सुपुत्र व देसी ब्राट क्लब के फाउंडर शुभम शर्मा ने संगठन की पूरी टीम को कोरोना संकट की घड़ी में कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया है.

ये रहे उपस्थित

सम्मान समारोह में देसी ब्राट क्लब के संयोजक डॉ. शंकर लाल शर्मा, ड्रीम मैक्स हेल्थ केयर प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीकर जिले के भामाशाह महेश ढाका, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा मधुकर, सीकर जिले के एनएचआरओ के कोषाध्यक्ष मदन जांगिड़ मौजूद रहे. जांगिड़ सीकर जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री भी हैं.

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की जयपुर टीम से अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, कोषाध्यक्ष महेश कुमावत, झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष कमलेश शर्मा (भारद्वाज), उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष महावीर सिंह आजरोली, क्षेत्र प्रभारी मालूराम प्रजापत, मीडिया प्रभारी राहुल जैमन और फुलेरा टीम के अध्यक्ष विजय कुमावत, उपाध्यक्ष पवन कुमार कुमावत (अर्थशास्त्र), डॉ. नरेंद्र कुमावत (सोशल) एवं इकाई के सह सचिव डालचंद कुमावत, मीडिया के साथी सुनील कुमार जांगिड़ सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.