रिलीज से पहले ही हिट हुई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ​‘मिमी’

  • 30 जुलाई को रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी और कीर्ति सेनन की फिल्म मिमि, अक्षय कुमार के साथ ओह माई गॉड में भी नजर आने वाले हैं पंकज त्रिपाठी

NewsBreatheBollywood. हास्य अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म ‘मिमि’ सिनेमाघरों में लगने से पहले ही हिट हो चुकी है. यह फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है. हाल में मिर्जापुर, क्रिमनल जस्टिस और लूडो में एंग्री मैन का किरदार निभा चुके पंकज त्रिपाठी की मिमि से हास्य फिल्मों में वापसी हुई है जिसके लिए वे जाने जाते हैं. मिमि के ट्रेलर को 50 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है और इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. मिमि में पंकज त्रिपाठी लीड रोड में हैं और उनके साथ कीर्ति सेनन है. फिल्म को लक्ष्मण ने निर्देशित किया है.

सरोगेसी व प्रेग्नेंसी पर आधारित है कहानी

पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म ‘मिमि’ सरोगेसी पर आधारित है. फिल्म में पंकज एक ड्राइवर भानु की भूमिका निभा रहे हैं. मिमी एक डांसर है. राजस्थान में एक विदेशी कपल रहने के लिए आता है और दोनों बच्चा पैदा करने के लिए सरोगेट मदर की तलाश कर रहे होते हैं. उन्हें मिमि पसंद आ जाती हैं जिसके बाद भानु मिमी को उनके बच्चे की सेरोगेट मदर बनने के लिए कहते हैं. मिमि जब इनकार करती है तो विदेशी कपल उन्हें 20 लाख रुपये देने की बात कहते हैं. फिर मिमी तैयार हो जाती हैं और प्रेग्नेंट भी हो जाती हैं.

‘इमेज’ में बंधे टाइगर श्रॉफ, क्या जारी रहेगा सफलता का ग्राफ?

इस बात को राज रखने के लिए भानु मिमि का पति बनकर मुस्लिम मुहल्ले में जाकर रहने लगता है और मुस्लिम होने की एक्टिंग करता है. इस दौरान कहानी में कई मजेदार सीन देखने को मिलेंगे. कहानी में तब मोड़ आता है जब कपल ये बच्चा गिराने के लिए कह देता है. इसके बाद कहानी इमोशनल हो जाती है. पूरी फिल्म में कॉमेडी की भरमार है, इमोशन भी है तो सरप्राइज सीन भी. हर बार की तरह पंकज ने नेचुरल अभिनय से इस फिल्म को भी जानदार व शानदार बनाया है. कीर्ति का अभिनय बढ़िया है.

मिर्जापुर के कालीन भैया को जमकर मिली तारीफ

मिर्जापुर के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का किरदार निभाया है जो एंग्री मैन के रूप में दिखे हैं. उनका हथियार और ड्रग्स का कारोबार है. उनके इस रोल को दृश्कों ने जमकर सराहा है. ‘मिर्जापुर’ रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा क्रिएट किया गया है और गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित किया गया है.

इससे पहले पंकज त्रिपाठी को फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में पहली बार गौर किया गया. इसके बाद फुकरे में उन्होंने लंबी स्टार कास्ट के बीच अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए. फुकरे 2 में भी उन्होंने बढ़िया काम किया. हाल में आई उनकी फिल्म कागज को भी क्रिटिक्स ने जमकर सराहा है. पंकज त्रिपाठी अब अक्षय कुमार के साथ ओह माई गॉड—2 में नजर आने वाले हैं.