SCA स्पोर्ट्स एकेडमी में 10 लाख की किट का उदघाटन किया सुरेश खानड़ी ने
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जयपुर जिलाध्यक्ष हैं सुरेश सिंह खानड़ी, कोरोना काल में जनसेना में आगे रहे हैं खानड़ी, वहीं देश को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुकी है एससीए स्पोर्ट्स एकेडमी
न्यूज ब्रीथ, जोबनेर/जयपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) के जयपुर जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने जोबनेर स्थित एससीए स्पोर्ट्स एकेडमी में कबड्डी और कुश्ती किट का फीता काटकर उदघाटन किया. ये किट एकेडमी के खिलाड़ियों को सौंप दी गई है. इस मौके पर संगठन की झोटवाड़ा विधानसभा इकाई के अध्यक्ष कमलेश शर्मा (भारद्वाज) ने टीम की ओर से पदक प्राप्त खिलाड़ियों के लिए दो-दो किलो घी देने की घोषणा भी की.
इससे पहले शनिवार को हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी और पूर्व सरपंच छोटेलाल कुमावत ने फीता काटकर किट का उदघाटन किया. इसके बाद एकेडमी अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत और जोबनेर सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक महेश कुमावत (NHRO जिला कोषाध्यक्ष) द्वारा किट खिलाड़ियों को सौंप दी गई.
इस मौके पर पूर्व शब्दों को दोहराते हुए सुरेश सिंह खानड़ी ने कहा कि किट देने से ज्यादा खुशी हमें तक होगी जब इस किट से प्रेक्टिस करके एकेडमी के बच्चे पहले नेशनल और उसके बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे.
इस अवसर पर जेएससी स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच, पूर्व सरपंच छोटेलाल कुमावत, गोपाल कुमावत, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जयपुर जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, झोटवाड़ा विस इकाई के अध्यक्ष कमलेश शर्मा (भारद्वाज), क्षेत्र प्रभारी मालीराम कुमावत, अंतरराष्ट्रीय प्लेयर खुशी कुमावत, दीपिका कुमावत, रिया कुमावत, रानी कुमावत, नेशनल प्लेयर मनीष कुमावत, लोशिका बागरी, कनिष्का बागरी, नीलम कुमावत, रियान कुमावत, मनीष कुमावत, नितीश कुमावत, निलेश कुमावत, पायल कुमावत, धीरज कुमावत, दिलीप कुमावत, आदित्य कुमावत, सिदार्थ कुमावत, तीरंदाजी के खिलाड़ी राहुल वर्मा, विशाल चौधरी, मनोज कुमावत, रमेश कुमावत, स्टेट प्लेयर विकास जाट एवं खेमाराम कुमावत उपस्थित रहे.