सेवा कार्यों में आगे चल रहे राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार
- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी बने जयपुर अध्यक्ष, कमलेश भारद्वाज चुने गए इकाई के नए अध्यक्ष
NewsBreatheTeam. कोरोना काल में जनसेवा की दिशा में रात दिन काम कर रही राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. संस्था की झोटवाड़ा इकाई के कुछ सदस्यों को पदोन्नत करके जयपुर जिला टीम में शामिल किया गया है, वहीं कमलेश कुमार शर्मा (भारद्वाज) को झोटवाड़ा इकाई का नया अध्यक्ष चुना गया है. वे जल्द ही इकाई संगठन में रिक्त हुए पदों को भरकर नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे.
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा के दिशा निर्देशों के अनुसार, झोटवाड़ा इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी को जयपुर जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. इसी प्रकार इकाई उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत को जयपुर जिला उपाध्यक्ष, इकाई सचिव शेलेंद्र सिंह आसोलिया को जिला सचिव और महेश कुमावत को जिला कोषाध्यक्ष के तौर पर पदोन्नित दी गई है. इकाई के न्यायिक उपाध्यक्ष विजय कुमावत को पदोन्नत कर फुलेरा विधानसभा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इससे पूर्व पदोन्नत हुए सदस्यों के पद छोड़ने के उपरांत इकाई के सदस्य नरेंद्र सिंह हाड़ा को कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर चुना गया. मंगलवार को मीडिया के सक्षम हाड़ा ने इकाई के नए अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई और उनका पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया. नए अध्यक्ष ने भी संगठन में निस्वार्थ सेवा करने और पूर्व अध्यक्ष सुरेश खानड़ी के सौंपे गए कार्यों को नई दिशा प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
इसी अवसर पर इकाई से पदोन्नत होकर नव जिला कार्यकारिणी में शामिल हुए सुरेश सिंह खानड़ी, रिंकू कुमार, शेलेंद्र आसोलिया और महेश कुमावत का इकाई के नए अध्यक्ष और टीम के सभी सदस्यों ने माला पहनाकर उनके नए उज्जवल भविष्य की कामना की.
संस्था के बारे में बात करें तो इकाई के सदस्यों ने कोरोना की संकट की घड़ी में झोटवाड़ा क्षेत्र में ही नहीं, अपितु जयपुर और आसपास के जुड़े गांवों में कोरोना योद्धाओं की तरह कार्य कर सराहना अर्जित की है. पूर्व अध्यक्ष खानड़ी और रिंकू कुमावत रात दिन सेवातार्थ जरुरतमंदों के लिए अनवरत सूखा राशन, खाद्य सामग्री प्रदान करने के साथ साथ कोरोना पीड़ितों के लिए निशुल्क आॅक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं.
हाल में समाजसेवी आशु सिंह सूरपुरा द्वारा इकाई संगठन को भेंट की गई एंबुलेंस में ड्राइवर, आॅक्सीजन किट और डीजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का खर्चा भी इकाई संगठन अपनी ओर से उठा रहा है. इकाई सदस्य समय समय पर स्वास्थ्य संस्थानों और पुलिस कर्मियों को यथा संभव पानी की बोतलें, एन95 मास्क और सेनेटाइजर भी भेंट कर मानवता का परिचय दे रहे हैं.