‘मोदी जी..बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी’, पोस्टर चिपकाने पर अबतक 25 FIR, प्रिटिंग प्रेस मालिक भी गिरफ्तार
NewsbreatheTeam. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ये आलोचना कोरोना वैक्सीन के विदेशों में भेजने को लेकर है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक 25 से अधिक FIR दर्ज की है और 4 गिरफ्तारी भी हुई है जिसमे एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी शामिल है। इन गिरफ्तारियों के विरोध में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी प्रोफाइल पिक की जगह इस पोस्टर को लगाया है। इसके बाद ये मामला एक राजनीतिक रंग लेता जा रहा है।
ये पोस्टर दिल्ली के खजूरी, कल्याणपुरी, दयालपुर, भजनपुरा, मंगोलपुरी, पुरानी दिल्ली, ख्याला, मोती नगर, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, निहाल विहार, रोहिणी, कल्याणपुरी और एम एस पार्क में लगाए गए थे. पोस्टर में लिखा था, ”मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी”. लगाए गए ब्लैक पोस्टर पर सिर्फ ये ही लाइन लिखी थीं.पोस्टर पर छापने वाले के नाम भी नहीं था.
अब राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर ट्वीट करने हुए अपने आपको भी गिरफ्तार करने की बात कही है।
Arrest me too.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ