लॉकडाउन से पहले की रात, पुलिस मुस्तैद और हम भी हैं तैयार!

  • 10 मई सुबह 6 बजे से प्रदेशभर में लॉकडाउन जारी, जरूरी सेवाओं को छोड़ सड़कों पर उतरने पर पाबंदी, सख्त कार्रवाई के निर्देश

NewsBreatheTeam. सड़कों पर पसरा सन्नाटा, धूप से बचाव करने के लिए तिरपाल शेड, रास्ते को रोकने के लिए जगह जगह पड़े लोहे के बड़े बड़े स्टॉपर. जैसा कुछ नजारा है जयपुर सहित राजस्थान के अन्य शहरों की सड़कों का. ये नजारा प्रदेश में लॉकडाउन लगने से एक रात पहले का है. दरअसल कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों को देखते हुए गहलोत सरकार ने सुबह 6 बजे से प्रदेशभर में अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया है. इससे पहले पुलिस ने अपनी सभी तैयारियों को अंजाम दे दिया है और बेफिजूल बाहर निकलने वालों को रोकने की तैयारी पूरी कर ली है.

छोटे रास्तों को पूरी तरह बैरक लगाकर बंद कर दिया गया है. कई सारे अंडरपास को सील कर दिया गया है. जगह जगह नाकाबंद कर चैक पोस्ट टाइम बनाए गए हैं. इससे पहले बेहवजह सड़कों पर घूमते हुए लोगों पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया था. अब लॉकडाउन के दौरान सख्ती बढ़ाया जाना निश्चित है. ऐसे में पुलिस इस स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर चुकी है.

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखा गया है. राशन, फल, सब्जी और खाने पीने की दुकानों, पशु आहार एवं डेयरी को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने की छूट है. मेडिकल सेंटर्स खुले रह सकते हैं. बस, टैक्सी बंद रहेगी. सभी सरकारी दफ्तर पहले की तरह ही बंद रहेंगे. बाजार बंद रहेंगे.

मेडिकल, इमरजेंसी सेवाओं और परमिटेड कैटैगरी को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर, शहर से गांव, गांव से शहर और एक गांव से दूसरे गांव में सभी प्रकार के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। पूरे प्रदेश में जीरो मॉबिलिटी का प्रयास होगा.

फिर एक बार खाली होंगी सड़कें, पसरेगा सन्नाटा, विश्वास कि कोरोना थमेगा

शादी समाराेहों पर 31 मई तक पूरी तरह रोक लगाई गई है. घर पर शादी या कोर्ट मैरिज की अनुमति होगी. शादी में 11 से मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे. किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात, निकासी, प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी.

कुल मिलाकर पूर्ण लॉकडाउन के साथ सख्त लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी तो पूरी है लेकिन अहम सवाल अभी भी शेष है और वो है कि क्या हम भी लॉकडाउन की पालना के लिए तैयार हैं? न्यूज ब्रीथ अपने सभी पाठकों और प्रदेशवासियों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील करता है. घर में रहे, स्वस्थ्य रहे. आसपास सफाई बनाए रखें. मास्क का उपयोग करें और अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं. ये करना इसलिए भी जरूरी है कि जब आप स्वस्थ तो परिवार स्वस्थ स्वस्थ और परिवार स्वस्थ तो देश स्वस्थ.

Add a Comment