जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया- वीरेंद्र सहवाग

NewsBreatheTeam. ‘जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया’। ये कहना है टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चौतरफा तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ चुका है।

वीरू ने आगे कहा, ‘सभी 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने का मतलब है कि हर गेंद को सही तरीके से गैप में खेलना, जो कभी भी आसान नहीं होता है। मैंने अपने करियर में ओपनिंग की है और कई बार सभी छह गेंदों को मारने के बारे में भी सोचा था। लेकिन मैं ज्यादा से ज्यादा एक ओवर में 18 या 20 रन ही बना पाता था।’

पृथ्वी शॉ ने कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़कर 24 रन बटोरे और सारी महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब शॉ 41 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए तब तक वो दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा चुके थे। 

धुआंधार बैटिंग और दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद ट्विटर पर छाए क्रिस मॉरिस

सहवाग ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं जब क्रिकेट खेल रहा था तो अक्सर पारी की शुरुआत करते वक्त सोचता था कि ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके मारूं। लेकिन जो पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किया, मैं वैसा कभी नहीं कर पाया।’ 

Add a Comment