एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन
NewsBreatheTeam. अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वो 52 वर्ष के थे। वे भारतीय सेना से सेवा निवृत्त हुए और उसके बाद अपना फिल्मी सफर शुरू किया। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।”