CSK ने SRH को 7 विकेट से हराया, 5वीं जीत के साथ बनी नं.वन
- सनराइजर्स हैदराबाद 5वीं हार के साथ अंतिम स्थान पर, ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए ताबड़तोड़ 75 रन, वार्नर ने पूरे किए 10 हजार रन
NewsBreatheTeam. IPL 2021 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. CSK टीम 6 मैचों में लगातार 5वीं जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम के 10 अंक हैं. टीम ने दिल्ली के सामने अपना इकलौता मैच गंवाया है. वहीं SRH की यह लीग में 5वीं हार है. वे पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं. यहां से उनका आईपीएल में आगे का सफर कठिन होता जा रहा है. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले 10 मैच में 7वीं बार हराया है.
मैच में SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जॉनी बेयरस्टो (7) 22 के स्कोर पर आउट हुए. उसके बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 10 ओवर में 69 रन पर ले गए. मनीष पांडे ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने भी अच्छा साथ देते हुए 55 बॉल पर 57 रन जड़े. दोनों के बीच 106 रन की साझेदारी हुई. हैदराबाद टीम को दूसरा झटका 128 और तीसरा 134 रन के स्कोर पर लगा.
हालांकि चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत टीम एक समय 16 ओवर में 122 रन ही बना सकी लेकिन अंतिम चार ओवर में टीम ने 50 रन ठोक दिए. शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर में केन विलियम्सन ने 3 चौके, एक छक्का लगाया. शार्दुल के इस ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगे. इसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना सकी.
इसके जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 बॉल पर 75 रन और फाफ डुप्लेसिस ने 38 बॉल पर 56 रन की पारी खेली. 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर ऋतुराज और डुप्लेसिस ने 129 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. पिछले मैच में RCB के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रविंद्र जडेजा ने सुरेश रैना के साथ 22 बॉल पर 25 रन की पार्टनरशिप कर चेन्नई को मैच जिता दिया. रैना 17 रन और जडेजा 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे. हैदराबाद के लिए चेन्नई के तीनों विकेट राशिद खान ने झटके.
RR ने KKR को 6 विकेट से हराया, संजू सैमसन ने खेली संयम भरी पारी
मैच में वॉर्नर ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का यह 304वां टी-20 मैच रहा. वॉर्नर 10 हजार रन बनाने वाले वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 13839 रन के साथ टॉप पर हैं.