RRvsPK- काम नहीं आई संजू सैमसन की कप्तानी पारी, अंतिम गेंद पर हारे राजस्थान के रॉयल्स
- 4 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन बने मैन आफ द मैच, केएल राहुल ने खेली 91 रन की पारी
NewsBreatheTeam. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल के चौथे मैच में दोनों टीमों की ओर से रनों का पहाड़ खड़ा हुआ. मैच की 240 गेंदों पर दोनों टीमों की ओर से 440 रन बने. संजू सैमसन ने डेब्यू कप्तानी मैच में 63 गेंदों पर 119 रन की धांसू पारी खेली लेकिन जीत केवल 4 रन दूर रह गई. मैच का परिणाम अंतिम गेंद तक अटका रहा. अंतिम गेंद पर जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को 5 रन की दरकार थी लेकिन संजू युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप की गेंद पर हुड्डा द्वारा लपक लिए गए. कप्तानी डेब्यू मैच में संजू द्वारा बनाया ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्हें मैच आफ द मैच दिया गया. इधर, पंजाब ने 7वीं बार 200+ का स्कोर बचाया है.
इससे पहले टॉस हारकर पंजाब ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 221 रन का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया. कप्तान के.एल.राहुल नरे 50 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 64 और गेल ने 40 रन बनाए. राजस्थान की ओर से सकारिया ने तीन, क्रिस मॉरिस ने दो और रियान पराग ने एक विकेट लिया.
222 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही और बेन स्टोक्स को मोहम्मद शमी ने बिना खाता खोले रवाना किया. उसके बाद वोहरा 12 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बने. इसके बाद बटलर और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और 50 के पार पहुंचाया. बटलर को 25 रन पर रिचर्डसन ने बोल्ड कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया.
जीरो रन पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर छाए धोनी
शिवम दुबे भी ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिके और 23 रन पर अर्शदीप का शिकार बने. रियान पराग ने कुछ आकर्षक शॉट दिखाए लेकिन 25 रन ही बना सके. राहुल तेवतिया भी 2 रन बनाकर चलते बने लेकिन संजू सैमसन ने एक सिरे को संभाले रखा और धूंआधार बल्लेबाजी जारी रखी. 119 रन की पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 आसमानी छक्के लगाए. राजस्थान की ओर से ये किसी भी बल्लेबाजी की ओर से सबसे बड़ी पारी रही.
मैच की अंतिम गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी लेकिन हुड्डा ने बाउंड्री पर कैच लपक लिया. राजस्थान टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन और शमी ने दो विकेट लिए.