‘वकील साब’ के सामने पस्त हुआ कोरोना, दर्शकों ने तोड़ा सिनेमाघर, दो दिन कमाई 85 करोड़!

NewsBreatheTeam. दक्षिण भारत में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार खुले सिनेमाघरों में दर्शकों का लगातार आना इस बात का संकेत है कि कोरोना को अब सामान्य बीमारी के रूप में लिया जा रहा है। फिल्म प्रेमी पूरे जोश और उत्साह के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं। 50 प्रतिशत ऑक्यूपेसी के साथ खुले सिनेमाघरों में नामचीन सितारों की फिल्में ‘हाउसफुल’ जा रही हैं। इसकी शुरूआत जनवरी माह में थलाइवा विजय की फिल्म ‘मास्टर’ से हुई थी, जिसने चार दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके कोरोना काल में एक रिकॉर्ड कायम किया। और अब इस क्रम को आगे बढ़ाने का काम किया है। तमिल फिल्मों के सुपर सितारे पवन कल्याण की फिल्म ‘वकील साब’ ने जिसने प्रदर्शन के दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

हालांकि अभी तक इसकी कमाई के आधिकारिक आँकड़ें जारी नहीं किए गए हैं। फिल्म को पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तूफान मचा दिया है। कोरोना के कहर के बीच प्रदर्शित हुई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई।

पवन कल्याण ने 3 साल बाद सेल्यूलाइड के परदे पर वापसी की है। वर्ष 2018 में वो अदाकारा कीर्ति सुरेश के साथ फिल्म ‘अग्नयाथवासी’ में नजर आए थे। ज्ञातव्य है कि तमिल सिनेमा के सुपर सितारे पवन कल्याण दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। इस फिल्म की कामयाबी ने जहाँ तमिल फिल्म उद्योग को कोरोना से उबरने में मदद की है, वहीं दर्शकों की बेसब्री ने इस महामारी को बढ़ाने का काम भी किया है। इस बात का सबूत वो वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। इस वीडियो में तमिलनाडु के एक थिएटर में पवन कल्याण के उत्साही प्रशंसकों ने तोडफ़ोड़ कर दी है।

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक इस सिनेमाघर में किसी तकनीकी कारण से फिल्म के प्रसारण में दिक्कत आ रही थी। जिससे गुस्साए दर्शकों ने सिनेमाघर में हंगामा मचा डाला। एएनआई ने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘जोगुलम्बा गडवाल के एक थियेटर में हंगामा हुआ, क्योंकि यहां पर अभिनेता और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण की फिल्म की स्क्रीनिंग को तकनीकी खराबी के चलते रोका गया था।’ इसके साथ ही एएनआई ने बताया कि फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों ने न तो मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया।

संशय के घेरे में ‘राधे: यूअर मोस्ट वांटेड भाई’, सम्भावना अगली ईद या फिर ओटीटी प्लेटफार्म!

‘वकील साब’ में पवन कल्याण के साथ श्रुति हासन, निवेथा थॉमस और प्रकाश राज ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। यह अभिनेता पवन कल्याण के करियर की 26वीं फिल्म है, जो हिन्दी फिल्म ‘पिंक’ का आधिकारिक रीमेक है। ‘वकील साब’ में पवन कल्याण उसी भूमिका में नजर आ रहे हैं जिसे ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन ने अभिनीत किया था। फिल्म का निर्देशन वेणु श्रीराम ने किया है जो अपनी पिछली फिल्म ‘निन्नू कोरी’ के लिए प्रसिद्ध हैं। फिल्म का निर्माण दिल राजू और हिन्दी फिल्मों के जाने माने फिल्मकार बोनी कपूर ने किया है।

Add a Comment