‘इमेज’ में बंधे टाइगर श्रॉफ, क्या जारी रहेगा सफलता का ग्राफ?

NewsBreathe_Special. सात वर्ष पूर्व सिनेमाई परदे पर उतरे अभिनेता टाइगर श्रॉफ को लेकर इन दिनों कुछ फिल्मों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अपने छोटे से करियर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने जो सफलता हासिल की है वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने नवोदित अभिनेता होते हुए भी बॉलीवुड की सबसे सफलतम सीरीज ‘बागी’ दी है, जिसके चौथे भाग की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की यह सीरीज बॉलीवुड के नामचीन सितारों (सलमान खान, अक्षय कुमार) की सीरीज (दबंग, टाइगर और हाउसफुल) से कहीं आगे है।

वर्ष 2014 मई में टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ का प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आईं थी। दोनों की यह पहली फिल्म थी। साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के पहले ऐसे निर्माता निर्देशक हैं जिन्होंने हिन्दी सिने दर्शकों को दो सफलतम सीरीज ‘हाउसफुल’ और ‘बागी’ दी हैं। अब वे अपनी तीसरी सीरीज ‘हीरोपंती’ को आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में समाचार प्राप्त हुए थे कि साजिद नाडियाडवाला ने अपनी इस सीरीज के दूसरे भाग (Heropanti 2) की शूटिंग का पहला शेड्यूल टाइगर श्रॉफ को लेकर पूरा कर लिया है। बेहद शान्ति और बिना किसी प्रचार-प्रसार के वे अपने काम में लगे हुए हैं। ‘हीरोपंती-2’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। कुछ समय पूर्व इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में टाइगर श्रॉफ ब्लैक कलर के पैंट-सूट और रेड टाई में नजर आ रहे हैं और उनके दोनों हाथों में गन से गोलियाँ निकलती दिखाई दे रही हैं। टाइगर के चारो तरफ सिक्योरिटी को देखा जा सकता है।

इस दृश्य को देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है कि अपनी इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ अपनी जानी-पहचानी छवि ‘एक्शन’ में नजर आने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ ने बॉक्स ऑफिस पर जो सफलता प्राप्त की है उसमें उनके एक्शन का अहम् योगदान है। फिल्म निर्माता उनकी इस इमेज को पूरी तरह से भुनाने में लगे हुए हैं। स्वयं साजिद नाडियाडवाला भी इसमें शामिल हैं। एक तरफ जहाँ वे हीरोपंती-2 का निर्माण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे ‘बागी-4’ बनाने जा रहे हैं। वैसे देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी-3’ को वो सफलता नहीं मिली थी जो उनकी पिछली दो फिल्मों को प्राप्त हुई थी।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक टाइगर श्रॉफ अपनी इस छवि के बलबूते पर दर्शकों को सिनेमाघरों में लाते रहेंगे। आज का युवा हर पल में बदलाव चाहता है। वह कुछ समय के लिए तो यह सब देखना पसन्द कर सकता है लेकिन लगातार वह ऐसा नहीं कर सकता। टाइगर को लगातार निर्देशित करने वाले अहमद खान का कहना है कि हम टाइगर के साथ हर फिल्म में कुछ नया एक्शन पेश करते हैं, जिसकी वजह से वे दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल होते हैं। उनका यह कहना सही हो सकता है लेकिन एक ही चीज को आखिर कब तक कोई देखना पसन्द करेगा।

रिलीज से पहले ही हिट हुई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ​‘मिमी’

आज फिल्म उद्योग में नए-नए सितारे अपनी अभिनय क्षमता के बल पर दर्शकों को दीवाना बनाते जा रहे हैं। आने वाले समय में हो सकता है कोई और दूसरा ऐसा अभिनेता सामने आ जाए जिसके एक्शन दृश्यों को दर्शक टाइगर से ज्यादा पसन्द करें। इसका उदाहरण उनकी पिछली फिल्म ‘वॉर’ है, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे। दर्शकों ने इस फिल्म में ऋतिक के एक्शन दृश्यों को बहुत पसन्द किया था। विशेष रूप से उनको तालियाँ उन्हीं दृश्यों में मिली जिनमें वे टाइगर के साथ लड़ते नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर यदि टाइगर अपनी सफलता बरकरार रखना चाहते हैं तो उन्हें एक्शन के अतिरिक्त अभिनय के दूसरे रंग भी दर्शकों को दिखाने पड़ेंगे। टाइगर को अब कुछ ऐसी फिल्मों का चुनाव करना होगा जिसमें नाममात्र का एक्शन हो।

Add a Comment