जीरो रन पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर छाए धोनी

NewsBreathe_Viral. IPL-2021 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शनिवार को हुए मैच में गुरू-चेले यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रिषभ पंत आमने सामने हुए. मैच में चेला यानी रिषभ पंत अपने गुरू यानी महेंद्र सिंह धोनी पर भारी पड़े. मैच में धोनी टॉस और मैच दोनों हार बैठे. दिल्ली कैपिटल्स ने मैच और दिल दोनों जीत आईपीएल और अपनी कप्तानी में सफल शुरूआत की. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आवेश खान की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद फैन्स की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर देखने को मिली. डक के नाम से ट्विटर ट्रेंड होने लगा जिसमें धोनी सोशल मीडिया पर छाए रहे, भले ही वे नेगेटिव हों. (CSKvsDC)

Published 10 Apr 2021, 21:30 IST

comments icon

Add a Comment