NHRO के जयपुर कार्यालय पहुंचे संस्था उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा, सामाजिक कार्यों के रोडमैप पर हुई चर्चा
- झोटवाड़ा इकाई के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने किया स्वागत, दिल्ली से पधारे मेहमान भी रहे साथ
NewsBreatheTeam. ऱाष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल छिपा ने जयपुर स्थित झोटवाड़ा इकाई कार्यालय का निरीक्षण किया। डॉ. अनिल छीपा गुरुवार दोपहर 1 बजे औचक निरीक्षण करने कालवाड़ रोड स्थित अंसल सुशांत सिटी-2 स्थित NHRO की झोटवाड़ा इकाई कार्यालय में इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी से मिलने पहुंचे। डॉ. छीपा के एकाएक कार्यालय पहुंचने पर सुरेश सिंह और वहां उपस्थित अन्य टीम के सदस्यों ने डॉ.छीपा का स्वागत करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया, साथ ही समस्त कार्यकारिणी की ओर से आगमन पर धन्यवाद आभार व्यक्त किया. डॉ.छीपा के साथ ही दिल्ली से पधारे अधिवक्ता सुनील कुमार और ओमप्रकाश शर्मा भी इकाई के कार्यालय पहुंचे जिनका भी सुरेश सिंह खानडी ने स्वागत किया.
इस मौके पर संस्था की झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने क्षेत्र में संगठन के विगत कार्य एवं आगामी माह में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं संगठन के सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया ने विगत समय में इकाई द्वारा किए गए सभी कार्यों की क्रमावली को डिजिटल माध्यम से प्रचार प्रसार की भूमिका का विवरण एवं वर्णन किया. इसी दौरान इकाई के उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत ने कालवाड़, रोजदा एवं जलोइ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सामाजिक क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष डॉ.छीपा को बताई. पचार क्षेत्र के नवयुवकों को रोजगार एवं शिक्षा के अधिकार के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी संगठन मंत्री मालूराम कुमावत ने दी.
संस्था उपाध्यक्ष डॉ. अनिल छीपा के अचानक कार्यालय पहुंचने की जानकारी मिलते ही इकाई उपाध्य्क्ष निशा कपूर, नरेंद्र सिंह हाडा, जितेश शेखावत, महावीर सिंह राठौर सहित अन्य इकाई सदस्यों ने आभार व्यक्त किया. डॉ. छीपा के जयपुर कार्यालय में पधारने की जानकारी मिलने के साथ ही उनसे मिलने वालों का तांता लग गया. यहां अंसल सुशांत सिटी से नवीन कुमार चौधरी, आनंद सिंह शेखावत, रतन सिंह, महेंद्र सिंह, रघुनन्दन सिंह शेखावत, महेश अग्रवाल, संजय कुमार शर्मा, जगमाल सिंह, रंजिश कुमार माथुर और माखन कुमार बंसल सहित अन्य गणमान्य जनों ने उनसे मुलाकात की और हार्दिक अभिनंदन किया.
NHRO की वर्कशॉप में मानव के अधिकारों पर चर्चा, जयपुर को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड
इससे पूर्व डॉ.छीपा जोबनेर भी पहुंचे जहां JSC स्कूल, जोबनेर के डायरेक्टर एवं झोटवाड़ा इकाई के उपाध्यक्ष महेश कुमावत ने महिला शिक्षा घरेलू उत्पीड़न के बारे में डॉ. अनिल छीपा से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कोरोना काल में स्कूल में नवनिर्मित जिम,महिला एवं बालिका स्वयं सुरक्षा को बढ़ावा देने को लेकर कई कार्य किए हैं जिनकी डॉ.छीपा ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की. इकाई उपाध्यक्ष विजय कुमार कुमावत ने भी डॉ.छीपा से मुलाकात की और आगमन पर धन्यवाद दिया.