फोन टेपिंग पर एफआईआर दर्ज कराने पर भड़के डोटासरा, गजेंद्र सिंह पर किया हमला

  • सरकार गिराने का काम बंद कर जनता के लिए पानी का इंतजार करें केंद्रीय मंत्री- डोटासरा

NewsBreatheTeam. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह की ओर से राजस्थान सरकार द्वारा कराई गई फोन टेपिंग पर दर्ज एफआईआर पर शिक्षा मंत्री और राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नाराजगी जताई. साथ ही साथ गजेंद्र सिंह शेखावत पर भड़ास निकालते हुए कहा कि राज्य की जनता प्यासी है और केंद्रीय मंत्री को सरकार गिराने का काम बंद कर जनता के लिए पानी का इंतजार करना चाहिए. डोटासरा ने गजेंद्र सिंह पर जल आपूर्ति में सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया.

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह की ओर से दर्ज एफआईआर पर नाराजगी जताई. डोटासरा ने कहा कि एक तरफ गजेंद्र सिंह कह रहे हैं कि राजस्थान सरकार ने फोन टेपिंग की थी. घटना राजस्थान की है तो उन्हें केस भी राजस्थान में दर्ज कराना चाहिए था. नई दिल्ली में केस दर्ज करवाकर वो क्या साबित करना चाहते हैं? 8 महीने बाद सत्ता का दुरुपयोग करके दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

गैस सिलेंडर 4 माह में 175 रुपये महंगा, 10 रुपये घटे तो क्रेडिट लेने आ पहुंचे भक्त शिरोमणी

डोटासरा ने गजेंद्र सिंह पर जल आपूर्ति में सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर बंदी के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में जल संकट खड़ा होने वाला है. राजस्थान की जनता ने वोट देकर मंत्री बनवाया है तो वह दिल्ली में एफआईआर करवाने क्यों जा रहे हैं? वो जल संसाधन मंत्री है, गर्मी आ रही है और राजस्थान की जनता प्यासी है. उन्हें प्रदेश के लोगों के लिए पीने के पानी का इंतजाम करना चाहिए न कि सरकार गिराने का प्रयास करना चाहिए.

डोटासरा ने आगे कहा कि आज केंद्र में भय का वातावरण है. किसानों पर लाठी बरसाई जा रही है, राजस्थान सरकार किसानों के लिए अलग बजट की बात कह रही है. यह अंतर है दोनों सरकारों की सोच में.

Add a Comment