IPL फैन ने पूछा – KKR कप लाएगी ना इस बार, शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब

  • सबसे ज्यादा बार IPL ट्रॉफी उठाने वाली टीमों में शामिल है केकेआर, शाहरूख खान हैं टीम के मालिक, गौतम गंभीर रह चुके हैं इस टीम के कप्तान

NewsBreatheTeam. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है. पिछले सीज़न में खेली सभी 8 टीमें इस बार भी फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग ले रही हैं. इस बार सभी की नजरें एक बार फिर शाहरुख खान की फ्रेंचायजी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर टिकी हुई हैं. केकेआर सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने वाली टीमों में शामिल है. केकेआर दो बार आईपीएल विजेता बनी है और दोनों बार उनके कप्तान गौतम गंभीर रहे. टीम ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. उसके बाद से टीम कभी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है. पिछले सीजन में टीम पांचवें नंबर पर रही थी.

IPL के 14वें सीजन में केकेआर की किस्मत बदलेगी या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने आईपीएल के कप को लेकर अलग ही तैयारी की है. दरअसल, शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि केकेआर कप लाएगी ना इस बार. इस पर शाहरूख खाने ने अपने फैन को मजेदार जवाब दिया है. शाहरूख खान ने जवाब देते हुए लिखा, ‘उम्मीद तो है…मैं उसी में कॉफी पीना शुरू कर दूंगा.’

अब बादशाह खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईपीएल के 14वें सीजन में केकेआर की किस्मत बदलेगी या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा. बात करें पिछले सीजन की तो आईपीएल के 13वें सीजन में केकेआर अपने खिलाड़ियों के खराब फॉर्म और चोट से जूझती रही. सीजन के बीच में दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सात मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से 4 में टीम को जीत और 3 में हार मिली थी. इसके बाद इयोन मॉर्गन को टीम की कमान सौंपी गई. लेकिन इसके बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली. मॉर्गन की कप्तानी में केकेआर ने 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की.

युवराज सिंह का पावर पैक अंदाज, 4 गेंदों पर ठोक दिए 4 छक्के

वैसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है. पिछली बार मुंबई इंडियंस पांचवी बार IPL विजेता बनी थी. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है जिनहोंने तीन बार IPL की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. केकेआर ने दो और राजस्थान रॉयल्स, डेकन चार्जरस व सनराइजर्स हैदराबाद एक एक बार चैंपियन बनी है. डेकन चार्जरस गेम से बाहर हो चुकी है.

Add a Comment