भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने ढाया कहर
- डेब्यू मैच में प्रसिद्ध कृष्णा बने मैच आफ द मैच, डेब्यू मैच में ही चमके कुणाल पांड्या, तीन मैचों की सीरीज में इंडिया 1-0 से आगे
NewsBreatheTeam. भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 317 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 41.1 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh krishna) और बल्लेबाज कुणाल पांड्या ने डेब्यू मैच में इंग्लिश टीम को धोकर रख दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी और कुणाल पांड्या ने फिफ्टी जमाई. इस जीत के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
पुणे में वनडे सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन ने 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैच में रोहित शर्मा (28), श्रेयस अययर (6) और हार्दिक पांड्या (1) के जल्दी आउट होने के बाद लग रहा था कि टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन डेब्यू में क्रुणाल पंड्या ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान विराट कोहली (56) और राहुल (62 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिया. बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट झटके.
जवाब में 318 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने तूफानी शुरुआत दिलाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया लेकिन डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार 2 ओवरों में 2 विकेट लेकर मैच बदल दिया. शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छा साथ दिया और बड़े विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई. कृष्णा को 4 और शार्दुल को 3 विकेट मिले. जॉनी बेयस्टो ने 66 गेंदों पर 94 रन बनाए. जेसन रॉय ने 46 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड कभी मैच में नहीं दिखा.
युवराज सिंह ने फिर ठोके एक ओवर में चार छक्के, टीम फाइनल में
अपने पहले स्पैल में प्रसिद्ध कृष्णा बेअसर दिखे और जॉनी बेयरस्टो ने कृष्णा के एक ही ओवर में 22 रन कूट दिए. पहले 3 ओवरों 37 रन देने वाले कृष्णा ने अपने दूसरे स्पैल से वापसी की और साथ ही भारत की भी मैच में वापसी करा दी. प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.1 ओवर के स्पैल में 1 मेडन कराते हुए 54 रन दिए और 4 विकेट झटके. वे डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. प्रसिद्ध ने अपने नौवें ओवर की पहली ही गेंद पर टॉम करन का विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 251 रनों पर समेट दिया. भुवनेश्वर कुमार को दो और कुणाल पांड्या को एक विकेट मिला.