राजस्थान सहित 10 राज्यों में फिर डराने लगा कोरोना, लगाया ये नियम

NewsBreatheTeam. राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली सहित 10 से अधिक राज्यों में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है। यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 18 मार्च को देश में कोरोना के जितने नए केस (New Case) सामने आए हैं, वो 2021 में कोरोना के सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े हैं। ये 110 दिन बाद पहला मौका है, जब देश में कोरोना के केस फिर से 39 हजार के पार पहुंचे हैं। साफ है कि कोरोना की रफ्तार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल होने लगी है। खतरे को भांपते हुए राजस्थान सहित अन्य राज्य सरकारों ने कुछ सख्ती दिखाते हुए नियम जारी किए हैं।

कोरोना को दावत देती भीड़ लगातार हर दिन इसी तरह उमड़ रही है। ना सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही चेहरे पर मास्क। यही लापरवाही है, जिसकी वजह से जाते-जाते कोरोना ने फिर से अपना रास्ता बदल लिया है और यू टर्न ले लिया है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली देश में कोरोना का ठिकाना बनते जा रहे हैं.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान में अब धारा-144 (निषेधाज्ञा) की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 21 अप्रैल तक धारा-144 लागू रहेगी। इससे पहले प्रदेश में सभी जिला मजिस्ट्रेट ने 21 मार्च 2021 तक धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए थे। अब बढ़ रहे कोरोना के कारण इसे 22 मार्च से बढ़ाकर 21 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया जा रहा है।

इसके अलावा, किसी तरह की सभा, धरना, जुलूस पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। इसके लिए पहले प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी। राज्य में कोरोना संक्रमण से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा के मद्दे नजर अवधि बढ़ाई गई है। अगर कोई व्यक्ति को धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है और दोषी ठहराया जाता है तो अधिनियम के तहत ज्यादा से ज्यादा छह महीने की जेल हो सकती है।

Add a Comment