तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

  • विराट कोहली को छोड़ सभी बल्लेबाज हुए ढेर, लोकेश राहुल फिर से शून्य पर लौटे, बटलर रहे मैच आफ द मैच

NewsBreatheTeam. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. टॉस हाकर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे. वह 83 रन बनाकर नाबाद रहे.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में 24 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. सीरीज का पहला मैच खेल रहे ओपनर रोहित शर्मा फैल रहे. पिछले दो मैचों में एक रन बनाने वाले लोकेश राहुल एक बार फिर 0 पर आउट हुए. पिछले मैच के हीरो ईशान शर्मा इस बार 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स पर चौके के साथ खाता खोला और फिर आदिल राशिद पर लगातार दो चौकों के साथ 10वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

विराट कोहली की कॉल पर तीसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट होने से पहले ऋषभ पंत ने 20 गेंद में 25 रन बनाए. श्रेयस अय्यर (09) का बल्ला भी शांत रहा. कप्तान कोहली ने एक तरफ का छोर संभाले रखा और 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए. उन्होंने 27वीं फिफ्टी बनाई.

77 रन बनाकर नॉट आउट लौटते ही विराट के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50+ स्कोर बनाने के बाद 50वीं बार नॉट आउट रहे. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (49) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं.

विराट कोहली इस लिस्ट में एमएस धोनी से पहले ही आगे निकल गए थे. धोनी 50+ का स्कोर बनाने के बाद 48 बार नॉट आउट लौटे थे, जबकि जबकि राहुल द्रविड़ 35 बार नॉट-आउट रहे हैं.

सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले कप्तान की बात करें तो विराट कोहली (11) ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है. विलियम्सन ने भी 11 बार यह कारनामा किया है. कोहली ने नाबाद 77 रन बनाने के साथ विलियमसन की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया एरॉन फिंच ने 10 बार, जबकि इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन ने 9 बार यह कारनामा किया है.

Add a Comment