जोबनेर में जिम का उदघाटन करने पहुँचे सांसद राज्यवर्धन राठौड़, NHRO ने रॉयल सिटी में विकास कार्य को लेकर सौंपा ज्ञापन

NewsBreatheTeam. फिट इंडिया मूवमेंट की दिशा में आगे बढ़ते हुए पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री एवं वर्तमान जयपुर ग्रामीण के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जोबनेर पहुँचे। यहां सांसद महोदय ने जोबनेर की जेएससी स्पोर्ट्स एकेडमी में जिम सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) द्वारा सांसद राठौड़ का सम्मान किया गया, साथ ही साथ सांसद महोदय के संसदीय क्षेत्र में आने वाली कालवाड़ रोड स्थित रॉयल सिटी (मांचवा) काॅलोनी की अव्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए कॉलोनी में सीवर लाइन और सड़क निर्माण हेतु सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर सांसद राठौड़ ने कहा कि अगर शरीर फिट हो तो सारे काम हिट होते हैं इसलिए जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हमारे द्वारा जिम्नेजियम खोलने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद यह है कि आप सभी स्वस्थ रहें, फिट रहें, आगे बढ़े और तरक्की करें क्योंकि आप स्वस्थ तो देश स्वस्थ।

जेएससी स्पोर्ट्स एकेडमी में जिम में कसरत करते हुए सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़।

“पीएम मोदी कुछ लोगों के लिए उपयोगी हैं और गरीबों के लिए व्यर्थ…”

इससे पहले NHRO की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने सांसद महोदय को कॉलोनी की अव्यवस्थाओं से विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छिपा, राजस्थान उपाध्यक्ष राजेंद्र मधुकर, उपाध्यक्ष महेश कुमावत, उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, प्रचार मंत्री माली राम कुमावत, पदम सिंह शेखावत और कमलेश भारद्वाज, सीकर जिला अध्यक्ष पवन गौड़, सचिव विजय कुमार ढाका सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Add a Comment