गहलोत, माकन और डोटासरा दिल्ली में क्या जवाब देंगे- सतीश पूनियां

  • 64.57 प्रतिशत वोट कांग्रेस के खिलाफ पड़े हैं और झूठी पीठ थपथपा रहे हैं गहलोत, निकाय चुनावों के परिणामों पर बोले सतीश पूनियां-अब माकन और डोटासरा बताएं कि कैसे करेंगे 50 का जादू

NewsBreatheTeam. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में एक धारणा होती है कि जिसकी सरकार होती है उसको पंचायतीराज और नगर निकाय चुनाव में बढ़त मिलती है, लेकिन पंचायतीराज चुनाव से लेकर अब निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने यह मिथक तोड़ा है। पूनियां ने कहा कि गहलोत, माकन और डोटासरा दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को क्या जवाब देंगे, इस बात की फिक्र हो रही है। प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार मौजूद रहे।

सतीश पूनियां ने कहा, “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के ट्वीट देखे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के बयान से मुझे ऐसा लगा कि इनके झूठे आँकड़ों से और खुद की पीठ थप-थपाने से रातों रात आँकड़ें बदल जायेंगे क्या और कांग्रेस को निकायों में बहुमत मिल जायेगा क्या? हिन्दी फिल्म का गाना है ‘‘खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से, सच्चाई छुप नहीं सकती झूठे उसूलों से, वादा तेरा वादा’’ इस चुनाव में भी गहलोत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ राजस्थान की जनता ने 90 में से 71 निकायों में कांग्रेस पार्टी को शिकस्त दी है, मात्र 19 में स्पष्ट बहुमत है और भाजपा को 23 में स्पष्ट बहुमत मिला है।

पूनियां ने कहा कि इन नतीजों से मुख्यमंत्री गहलोत 1948 के आँकड़े और प्रतिशत निकालेंगे और कहेंगे कि नेहरू जी के जमाने में हमें इतना बहुमत मिला था, लेकिन हकीकत यह है कि पहली बार सत्ताधारी दल को इतनी बड़ी हार मिली है।

राजस्थान: 90 निकायों के परिणामों में कांग्रेस को बढ़त, सचिन पायलट ने दी बधाई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 29 लाख मतदाताओं में से 22 लाख वोट पड़े, जिनमें से 14 लाख से अधिक वोट कांग्रेस के खिलाफ पडे़, जो सत्ताधारी के खिलाफ बड़ा वोट प्रतिशत है। 34.5 प्रतिशत वोट भाजपा को, 64.57 प्रतिशत कांग्रेस के खिलाफ वोट पड़े, इसके बाद भी ये खुद की झूठी पीठ थपथपा रहे हैं। राजस्थान के हृदय स्थल अजमेर नगर निगम में कांग्रेस को शिकस्त मिली और भाजपा को बहुमत, 9 नगर परिषद में से 1 में कांग्रेस जीती और आठ में हारी और भाजपा 4 में जीती।

सतीश पूनियां ने कहा कि पुनर्सीमांकन में इनके द्वारा की गई गड़बड़ियां यथावत हैं। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर एडी-चोटी का जोर लगाया, षडयंत्र किये, केकड़ी में अनेक व्यापारियों पर सैम्पलिंग कर उन पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें डराया-धमकाया गया। एक नगर परिषद चुनाव के दौरान हमारे सांसद के साथ बदसलूकी की गई। सांचैर की नगरपालिका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में डुप्लीकेट वोट पकड़े. सांचैर में फर्जी एवं डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाने की जानकारी भी हमें मिली है। अन्य स्थानों पर भी इतना षडयंत्र करने के बाद ना कांग्रेस निगम में जीत पाई, ना नगर परिषदों में बहुमत आया, केवल नगर पालिकाओं के जरिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

आम बजट-2021 में क्या रहा खास, कैसे मिली मिडिल क्लास को राहत, जानिए

पूनियां ने कहा कि गोविन्द डोटासरा कह रहे हैं कि 50 निकायों में बोर्ड बनायेंगे, जबकि जीते 19 हैं, माकन और डोटासरा बतायें कि 50 का जादू कैसे करेंगे। इसका मतलब सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर निर्दलीयों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, जो उनकी पहले से फितरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के परिश्रम की ताकत को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने सत्ताधारी दल के विरूद्ध मजबूती से लड़ाई लड़ी।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि गहलोत, माकन और डोटासरा दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को क्या जवाब देंगे, इस बात की फिक्र हो रही है।

Add a Comment