अपराजिता फाउंडेशन ने ‘वृद्धोसेवायम् मंत्र’ के बीच पौषबड़ा प्रसादी बांटकर मनाया गणतंत्र दिवस

  • अपराजिता फाउंडेशन द्वारा संचालित आनंद कुंज वृद्ध आश्रम में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के साथ साथ पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया

NewsBreatheTeam. अपराजिता फाउंडेशन द्वारा संचालित आनंद कुंज वृद्ध आश्रम (कालवाड़, जयपुर) में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के साथ साथ पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालवाड़ ग्राम के सरपंच त्रिवेन्द्र जय सिंह राजावत और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे स्थानीय थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इससे पहले अपराजिता फाउंडेशन की अध्यक्षा आलोका कारजी और सचिव रामकरण गुर्जर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस खास मौके पर संस्था अध्यक्षा आलोका कारजी ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि के साथ अन्य पधारे हुए गणमान्यजनों से संस्था के सभी कार्यक्रमों और समारोह में निरंतर शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी से हमें हौसला और आगे कार्य करने की ताकत मिलती है और आशा करते हैं कि आगे भी मिलती रहेगी.

अपराजिता फाउंडेशन की अध्यक्षा आलोका कारजी के बारे में बात करें तो वे एक सामाजिक सेविका हैं और पिछले एक साल से वृद्ध जनों की सेवा करते हुए आनंद कुंज वृद्ध आश्रम का संचालन कर रही हैं. इससे पहले जरुरतमंद इलाकों में पीने के पानी की व्यवस्था करने और रक्तदान शिविरों के आयोजन में भी आगे रही हैं.

NHRO की झोटवाड़ा इकाई ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

इस कार्यक्रम में संगठन के कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, माचवां सरपंच जगदीश वर्मा, कालवाड़ पंचायत के पंच शंकर लाल गुर्जर, मदर टेरेसा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा, सेल्यूट तिरंगा की टीम, राईजिंग राहत के निखिल यादव, मंगलम सिटी एच-ब्लॉक विकास समिति के पदाधिकारी, दुर्गालाल, विरेंद्र सिंह, दयाल बाहलौहिटया, निकिता यादव, सत्या भंडारी, सुरेश गुप्ता, वेदप्रकाश जी, पूर्व जिला प्रमुख नाराया सिंह कुलडिया, विमला लाकोरिया, पुष्पा राठी, तपोष कारजी, पूजा शर्मा, सुमन जैन, तनु वर्मा, राधेश्याम शर्मा सहित अन्य गणमान्यजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Add a Comment