बॉक्सिंग-डे टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया ढेर, जॉनी मुलाग मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर बने अजिंक्य रहाणे

  • मैन आफ द मैच रहे पहली पारी में शतक बनाने वाले अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ की जगह टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने दिखाए जौहर तो सिराज ने झटके पांच विकेट

NewsBreatheTeam. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत ने एडिलेड में शर्मनाक हार को पीछे छोड़ते हुए कंगारुओं से बदला लेकर चार मैचों में सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी. कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैन आफ द मैच के साथ ‘जॉनी मुलाग’ सम्मान भी दिया गया. जॉनी मुलाग मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं.

रहाणे ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाया था और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. पृथ्वी शॉ की जगह इस मैच में बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल 35 रन पर नाबाद रहे.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ही घर में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं. साथ ही साथ रहाणे ने उस किवदंती को भी गलत साबित कर दिया जिसमें माना जाता है कि जब जब किसी भारतीय कप्तान ने मैच में शतक जमाया, वो मैच भारत हार गया. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे से पहले विराट कोहली (3 बार) और मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर व सौरव गांगुली (1-1 बार) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ही गढ़ में शतक जमा चुके हैं.

श्रीसंत 8 साल बाद क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार, इस टीम में हुआ है चयन

मंगलवार को 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना जारी रखते हुए कंगारू टीम 200 रन पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 70 रन का लक्ष्य मिला जो टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मयंक अग्रवाल 5 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल स्टार्क और पेट कमिंस को एक एक विकेट मिला.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत की पारी 326 रनों पर सिमटी. 131 रनों से पिछडी कंगारू टीम दूसरी पारी में केवल 200 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में मो.सिराज ने तीन, जडेजा, अश्विन और बुमराह ने दो दो और उमेश यादव ने एक विकेट झटका.

Add a Comment