राजस्थान में रीट (REET-2021) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, परीक्षा की तिथि घोषित

  • रीट परीक्षा के जरिए 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की होनी है भर्ती, पात्रता अंकों में भी सरकार ने की थी 20 अंकों तक की कटौती, 25 से पहले जारी होगा नोटिफिकेशन

NewsBreatheTeam. राजस्थान में लंबे समय से रीट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गहलोत सरकार ने राजस्थान सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष में रीट की तिथि घोषित कर दी है. रीट (REET-2021) की परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित होगी. रीट परीक्षा के जरिए ही राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी. बहुत जल्द रीट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और 25 जनवरी तक सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. तृतीय शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए ये बडी खबर है.

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेश के लाखों युवाओं को राहत देते हुए 31000 पदों पर REET Exam 25 अप्रैल, 2021 को करने की घोषणा की. सभी युवाओं को बहुत बहुत बधाई.’

इससे पहले गुरुवार को शिक्षा विभाग ने रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में विभिन्न वर्गों को पासिंग मार्क्स में रियायत देने का ऐलान किया. कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट दी गई. आदेश के मुताबिक रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की रियायत मिलेगी. आपको बता दें कि राज्य में नगर निकायों चुनाव के चलते आचार संहिता लगी थी जिसके कारण चुनाव आयोग रीट भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत नहीं दे रहा था. राजस्थान बोर्ड को परीक्षा के आयोजन के लिए फिर से नोडल एजेंसी बनाया गया है.

​कब तक आरक्षण की बांसुरी बजाती रहेंगी सरकारें, अब तो रहम करो

गौरतलब है कि रीट की पात्रता के लिए 60 फीसदी मार्क्स अनिवार्य है. नए आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग (टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्र) के लिए पात्रता अंक 60 फीसदी, एसटी  (नॉन टीएसपी क्षेत्र) के लिए 55 फीसदी और एसटी (टीएसपी क्षेत्र) के लिए 36 फीसदी अंक तय किए गए हैं. वहीं एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग और टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए पात्रता अंक 55 फीसदी निर्धारित किए गए हैं. इससे पहले 2015 और 2017 में हुई REET में सभी वर्गों के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने जरूरी थे.

रीट के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता जारी होने की तारीख से 3 वर्ष की अवधि तक रहेगी. रीट परीक्षा के लिए एनसीटीई सिलेबस ही अपनाया जाएगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. रीट भर्ती में एक ही पेपर अपनाया जाएगा. भर्ती में कॉमर्स के विद्यार्थियों को सोशल स्टडी में शामिल किया जाएगा. 31000 शिक्षकों की भर्ती REET परीक्षा के जरिए ही होगी. जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान रखते हुए 31 हजार में से 6,080 पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे.

Add a Comment