सुपरस्टार रजनीकांत मना रहे 70वां जन्मदिन, कारपेंटर और कूली की नौकरी से की थी शुरुआत

  • पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई सम्मान मिल चुके हैं तलाइवा रजनीकांत, पीएम मोदी, एआर रहमान सहित अन्य सेलेब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं

NewsBreatheTeam. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और तमिलनाडू की राजनीति में जल्द प्रवेश करने वाले रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी स्टाइल और एक्टिंग के दम पर उन्होंने दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाई है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है. तलाइवा नाम से फेमस रजनीकांत हालांकि हिंदी सिनेमा में वो जगह नहीं बना पाए जिसके वे हकदार थे, लेकिन उनकी साउथ मूविज को हिंदी भाषी फैंस भी खासे पसंद करते हैं. रजनी जल्द ही राजनीति में भी कदम रखने वाले हैं.

रजनीकांत के नाम से मशहूर इस सुपर स्टार का पूरा नाम शिवाजी राव गायकवाड हैं. रजनी भारतीय फिल्म जगत के जाने.माने अभिनेता हैं जो मुख्यतः तमिल एवं हिन्दी फिल्मों में अभिनय करते हैं. इन्‍हे दक्षिण भारत में खासकर तमिलनाडु मे भगवान की तरह पूजा जाता है. उन्होंने अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड विजेता फ़िल्म अपूर्व रागंगल से की जिसके निर्देशक के. बालाचन्दर थे जिन्हें रजनी अपना गुरु मानते हैं. रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

कम ही लोगों को पता है कि रजनीकांत ने अपने जीवन की शुरुवात एक कारपेंटर की नौकरी से की. फिर कुली का काम किया और इसी बीच में बैंगलूर ट्रांसपोर्ट सर्विस में भर्ती निकली जिसमे रजनीकांत को सफलता प्राप्त हुई और वे कंडेक्टर बन गए. इस नौकरी से रजनीकांत को आर्थिक सहायता तो मिली लेकिन फिर भी शायद ये वो मुकाम नहीं था जहां रजनी को जाना था. कंडेक्टर की सर्विस के दौरान भी उन्होंने अपने अभिनय तथा कला की रूचि को बनाये रखा जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यशैली सभी सहकर्मियों से भिन्न थी. उनका अंदाज ही निराला थाए एक अलग ही शैली में यात्रियों से बात करना, उनके टिकिट काटना, अपनी शैली में सिटी बजाना, ये सब यात्रियों को और सहकर्मियों को खूब लुभाता था. इस दौरान वे नाटक व स्टेज शो में भाग लेते रहते थे.

‘तेरे हर एक वार पर पलटवार हूं..यूं ही नहीं कहलाता मैं शरद पवार हूं’

एक नाटक के दौरान उन पर फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर की नजर पड़ी, जो कि उस समय के बहुत ही मशहूर निर्देशकों में शामिल थे. वो कहावत सच ही हैं कि एक हीरे की परख जौहरी को ही होती हैं. बालाचंदर जी रजनीकांत के अभिनय से बहुत अधिक प्रभावित हुए. इतना ही नहीं उन्होंने रजनी को अपनी फिल्म में एक अभिनय का प्रस्ताव भी दियाण् जिसे रजनीकांत ने तुरंत स्वीकार कर लिया. फिल्म थी – अपूर्वा रागंगाल. ये रजनीकांत की पहली फिल्म बनी. इस फिल्म में रजनी का किरदार जरुर छोटा था लेकिन उनकी अभिनय क्षमता ने बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

इस तरह बालाचंदर उन्हें उस फ़िल्मी दुनिया में ले आये, जहां रजनीकांत आना चाहते थे. लेकिन ये तो महज एक सफ़र की शुरुवात ही थी. अभी तो करने के लिए बहुत कुछ बाकि था. रजनीकांत को बालचंदर ने ही तमिल भाषा सिखने की सलाह दी जिस पर रजनीकांत ने अमल भी किया. शायद उसी का नतीजा है कि रजनी आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अंधा कानून रजनीकांत की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जो 1983 में आई थी. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी इस फिल्म में रजनीकांत के साथ थे.

रजनीकांत को अपना पहला फ़िल्मफेयर अवार्ड 1984 में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए दिया गया. रजनी को तमिलनाडु सरकार की तरफ से 1984 में कलाईममणि अवार्ड दिया गया. एशियाविक द्वारा रजनीकांत को दक्षिण एशिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति घोषित किया जा चुका है. 2007 में NDTV ने रजनीकांत को इंडियन एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया. फोर्ब्स इंडिया ने 2010 में रजनीकांत को भारत के सबसे प्रभावशाली और प्रसिध्द व्यक्तियों में शामिल किया. 2011 में NDTV ने रजनीकांत को मोस्ट स्टाइलिश एक्टरश् का ख़िताब दिया. साथ ही 2013 में 25 ग्लोबल लिविंग लिजेंड की सूची में शामिल किया. पद्म भूषण और पद्म विभूषण के अलावा भी रजनीकांत को कई फिल्मो के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब मिल चुका है.

‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह मना रहे 39वां जन्मदिन, ऐसे रिकॉर्ड बनाए कोई आसपास भी नहीं फटक सका

रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर हर जगह से शुभकामनाएं आ रही हैं. इन बधाइयों में पीएम मोदी भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने लिखा- डियर, रजनीकांत जी, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, भगवान आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें’.

म्यूजीशियन ए.आर.रहमान ने लिखा, ‘सुपरस्टार को रिहा करने का विशेष रूप से अधिकार रजनीकांत के प्रशंसकों को है. उनके फैंस की तरफ से 70वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं’

साउथ एक्टर वेंकट प्रभु ने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं थलाइवा.’

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने लिखा, ”अपने निरंतर काम करते रहने और गजब की प्रतिभा की वजह से रजनी ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.”

Add a Comment