अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, सपा का हल्लाबोल

  • किसान यात्रा के लिए कन्नौज रवाना हो रहे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को पुलिस ने कस्टडी में लिया, किसान आंदोलन को सपा का पूरा समर्थन

NewsBreatheTeam. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जा रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उन्हें ईको गार्डन भेजा जा रहा है, जहां उन्हें कस्टडी में रखा जाएगा. अखिलेश का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

अखिलेश यादव की सपा ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. पिछले 13 दिन से किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के वापिस लेने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसानों के लिए बने कानून से किसान ही खुश नहीं हैं, तो फिर सरकार इन्हें वापस ले. किसानों की आवाज को सरकार सुन नहीं रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकर्ता प्रदेश के कई जिलों में गिरफ्तारियां दे रहे हैं, लेकिन हमें अब कन्नौज नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर इन्हें जेल में डालना है, तो ये हमें भी जेल में डाल सकते हैं.

कंगना से लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर छाए दिलजीत

इधर, अखिलेश यादव ने इसी मसले पर तंज कसते हुए शायरी ट्वीट की और सरकार पर निशाना साधा. यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!’

कृषि कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी आक्रामक रुख में है और लगातार विरोध कर रही है. सपा ने भारत बंद का समर्थन भी किया है और उससे पहले प्रदेश के हर जिले में किसान यात्रा निकालने की बात कही. अखिलेश की अगुवाई में निकाली जानी वाली इस किसान यात्रा को समाजवादी पार्टी की 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लखनऊ समेत कई शहरों में सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड को तोड़ा, जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

Add a Comment