Bharat Bandh 2020: किसानों का भारत बंद आज, जानिए आपके शहर में कितना रहेगा महाआंदोलन का असर

  • सरकार के गले की फांस बना कृषि आंदोलन, किसान संगठन और परिवहन यूनियन ने बुलाया भारत बंद, 14 राज्यों ने दिया भारत बंद को समर्थन, मंडियों सहित कई जगह पर दिखेगा बंद का असर, कई शहरों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी

NewsBreatheTeam. कृषि क्षेत्र से जुड़े नए कानूनों के विरोध में किसान और इससे जुड़े संगठनों ने आज भारत बंद का आव्हान किया गया है. इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की खातिर मंगलवार (8 दिसंबर) को भारत बंद रहेगा. कांग्रेस, लेफ्ट समेत अधिकतर विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद को समर्थन (Support to Bharat Bandh) देने का ऐलान किया है. ये दल मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्‍सों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा ट्रेड, इंडस्‍ट्रीज और बैंकिंग से जुड़ी कई यूनियनों ने भी किसान आंदोलन और ‘भारत बंद’ को सपोर्ट करने की बात कही है. बता दें, सरकार की किसानों के साथ 5 बार वार्ता फेल हो चुकी है. बुधवार को फिर से निर्णायक वार्ता होना प्रस्तावित है.

राजनीतिक और संगठन के स्‍तर पर भारत बंद को सफल बनाने की पूरी तैयारी है. अलग-अलग राज्‍यों में ‘भारत बंद’ का अलग-अलग असर देखने को मिल सकता है क्‍योंकि कुछ जगहों पर स्‍थानीय स्‍तर पर बड़े प्रदर्शन की योजना है. आंदोलन का केंद्र मुख्‍य रूप से दिल्‍ली-एनसीआर ही रहेगा. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी लेकिन शादियों को बंद से छूट दी गयी है. शहर के कुछ ऑटो और टैक्सी संघों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है.

किसान आंदोलन की शुरुआत में पंजाब और हरियाणा के किसान शामिल थे, बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं ने हिस्सा लिया, लेकिन अब इस आंदोलन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के किसान जुड़ गए हैं.

8 दिसंबर को भारत बंद सुबह आठ बजे से लेकर शाम तक चलेगा. इस दौरान दुकानें एवं कारोबार बंद रहेंगे. एंबुलेंस एवं आपात कार्य को बंद से छूट दी गयी है. किसानों ने दिल्‍ली के बॉर्डर्स को सील कर दिया है. पंजाब, हरियाणा समेत देशभर से हजारों किसान यहां पहुंचे हैं। दिल्‍ली को उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्‍तर भारत से जोड़ने वाले अधिकतर रास्‍ते बंद हैं.

कंगना से लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर छाए दिलजीत

दिल्ली की कई सीमाएं सील कर दी गई हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोमवार की सुबह ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सिंघु, औचंडी, पियाओ, मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद है. इसके अलावा टिकरी और झरोडा बॉर्डर भी बंद है. उधर, उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रवेश करने वाले मुख्य पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 स्थित गाजीपुर बॉर्डर भी किसानों के आंदोलन के चलते बंद है. इसके अलावा नोएडा लिंक रोड स्थित चिल्ला बॉर्डर भी बंद है. किसान आंदोलन के चलते सिंघु और टिकरी बॉर्डर के साथ-साथ गाजीपुर बॉर्डर पहले से ही बंद था, लेकिन अब कई और सीमाएं सील कर दी गई हैं.

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ऑफ पंजाब ने आज किसान संगठनों के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है. मंगलवार को राज्य के सभी पंप बंद रहेंगे और तेल केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए उपलब्ध होगा. महाराष्‍ट्र और असम की सरकारों ने भी बंद का समर्थन किया है. राज्य के 14 विपक्षी दलों ने सभी कारखानों, कार्यालयों, बैंकों, अदालतों, शैक्षिक संस्थानों और यातायात को बंद करने की अपील की.

Add a Comment